Gwalior Fraud News: ग्वालियर(नप्र)। थाटीपुर इलाके में रहने वाले कारोबारी के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। उसके साथ 38 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई है। पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है। थाटीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंद्रा कालोनी में रहने वाले जगदीप उपाध्याय की मुलाकात कुछ समय पहले सचिन कौरव और सतीश कौरव से हुई थी। दोनों ने उन्हें जमीन दिखाई। जमीन का सौदा 40 लाख रुपये में तय हो गया। जगदीप ने 38 लाख रुपये दे दिए। इसके बाद इन लोगाें ने न तो जमीन की रजिस्ट्री की और न ही रुपये लौटाए। इस मामले में एफआइआर दर्ज कर ली गई है।

टोल के पास पकड़ा अंतरराज्यीय बदमाश

मेहरा टोल प्लाजा के पास से पुलिस ने अंतरराज्यीय बदमाश को पकड़ा है। बदमाश के पास से राइफल बरामद हुई है। वह लंबे समय से फरार चल रहा था। मुखबिर से उसकी लोकेशन क्राइम ब्रांच को मिली, इसके बाद क्राइम ब्रांच यहां पहुंची और आरोपित को पकड़ लिया गया। पकड़े गए आरोपित का नाम दिग्विजय सिंह उर्फ दिग्गी है। उस पर ग्वालियर के अलावा आसपास के जिलों व राजस्थान में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस को उसकी कई दिनों से तलाश थी।

छात्रों की समस्या दूर करने जेयू में ईसी ने दिया ज्ञापन

जीवाजी विश्वविद्यालय के कार्यपरिषद सदस्यों ने शुक्रवार को छात्रों की समस्याओं को लेकर कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ईसी सदस्यों संगीता कटारे और संजय यादव ने कहा है कि छात्रों को प्रवेश प्रक्रिया के दौरान काफी परेशान होना पड़ता है। छात्राें की सहायता के लिए कोई ऐसी व्यवस्था नहीं है, जहां से उन्हें सही मार्गदर्शन मिल सके। इस समस्या का तत्काल समाधान करवाया जाए। वहीं दूसरी समस्या से अवगत करवाते हुए ईसी मेंबरों ने कहा कि जेयू की अध्ययन शाला में पढ़ने वाले ऐसे छात्र जो छात्रवृत्ति की श्रेणी में आते हैं अौर किन्ही कारणों से छात्रवृत्ति नहीं मिल सकी और उनकी फीस जमा नहीं हुई। उनके परीक्षा फार्म नहीं भरे जा रहे हैं। इस समस्या का समाधान करवाते हुए उनके परीक्षा फार्म भरवाएं और आवेदन तिथि को आगे बढ़ाई जाए। इन मांगों पर जेयू के रेक्टर प्रो़ डीएन गोस्वामी ने सभी मांगों को कुलपति के समक्ष रखने और उचित कार्रवाई सुनिश्चित करवाने की बात कही। किसान 31 मई तक जमा कर सकेंगे खरीफ ऋण ग्वालियर। प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के शून्य प्रतिशत ब्याज दर योजना में खरीफ-2022 सीजन के अल्पकालीन ऋण को जमा करने की तिथि 31 मई तक बढ़ा दी गई है। यह रियायत उपार्जन की समयावधि में फसल विक्रय करने वाले किसानों को मिलेगी। पूर्व में यह तिथि 30 अप्रैल 2023 थी। सचिव सहकारिता विवेक पोरवाल ने समयावधि बढ़ाने संबंधी आदेश जारी कर बताया है कि उपार्जन में फसल विक्रय पर किसानों को तकनीकी आदि कारणों से राशि मिलने में होने वाले विलंब को ध्यान में रख यह निर्णय लिया गया है।

Posted By: anil tomar

Mp
Mp