Gwalior Fraud News: ग्वालियर ( नईदुनिया प्रतिनिधि )। ग्वालियर में रहने वाले रिटायर्ड फौजियों से करोड़ों रुपए ठग कर भागे ठगों की तलाश में ग्वालियर पुलिस गुजरात और राजस्थान जाएगी। गुजरात और राजस्थान में इन लोगों के कार्यालय बताए गए हैं। यहां इनकी तलाश की जाएगी।
ग्वालियर में रहने वाले करीब 200 फौजियों को गुजरात की नेक्सा एव्रीग्रीन कम्पनी द्वारा गोला का मंदिर स्थित एक होटल में बुलाया गया था। यहां एक सेमिनार आयोजित की गई। जिसमें रिटायर्ड फौजियों को बताया गया कि अगर वह उनकी कम्पनी की स्कीम में पैसा लगाएंगे तो उन्हें काफ़ी मुनाफा होगा। हर माह ₹100000 तक का मुनाफा दिलवाने का झांसा दिया गया। रिटायर्ड फौजी इन लोगों के झांसे में आ गए। किसी ने एक लाख किसी ने पांचला तो फ्री नेट 1000000 रुपए तक की रकम लगा दी। 3 माह तक तो इन्हें ब्याज मिला, लेकिन इसके बाद कंपनी ने कोई पैसा नहीं दिया। जब लोगों ने संपर्क किया तो उनसे कहा गया कि व्यापार में घाटा हो गया है। तब रिटायर्ड फौजियों को अपने साथ ठगी का पता लगा, फ्रेंड लोगों ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत की। इस मामले में पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर ली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित सांघी का कहना है कि इस मामले में 2 टीमें बनाई जा रही है एक टीम राजस्थान जाएगी और एक टीम गुजरात जाएगी।
17 फरवरी से प्रदेश के 12 हजार डाक्टर करेंगे हड़ताल
प्रदेश के 12 हजार सरकारी डाक्टर शासन विरोधी नीतियों को लेकर 17 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। इसको लेकर स्वशासी चिकित्सा महासंघ ने आंदोलन की घोषणा कर दी है। स्वशासी चिकित्सा महासंघ के संयोजक डा. सुनील अग्रवाल का कहना है 15 फरवरी को डाक्टर काली पट्टी बांधकर काम करें, 16 को दो घंटे काम बंध रखा जाएगा। इसके बाद 17 फरवरी से पूरी तरह से काम बंद कर दिया जाएगा। यदि सरकार ने डाक्टरों की बात नहीं मानी तो आनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी। 27 जनवरी को ग्वालियर के गजरा राजा मेडिकल कालेज से समर्थन यात्रा शुरू हुई थी, जो प्रदेश के सभी जिलों में होते हुए बीते रोज भोपाल पहुंची।
Posted By: anil tomar