Gwalior Health News: ग्वालियर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। कमलाराजा अस्पताल के पीआइसीयू में फ्लोमीटर गलत लगने से आक्सीजन का रिसाव तेजी से होने लगा। जिसको लेकर हड़कंप मच गया और लोग दहशत में आ गए। क्योंकि दीवार पर लगे आक्सीजन प्वाइंट से आक्सीजन का रिसाव तेज होने से पीआईसीयू में भर्ती मरीज घवरा गए। इसकी जानकारी जब जेएएच प्रबंधन को मिली तो टेक्नीकल टीम ने फ्लोमीटर को प्वाइंट से बाहर निकालकर समस्या का समाधान किया। पीआईसीयू में शाम चार बजे एक मरीज काे आक्सीजन देने के लिए दीवार में लगे आउटलेट(आक्सीजन प्वाइंट) में फ्लोमीटर लगाया गया। लेकिन नर्सिंग स्टाफ ने गलत तरह से फ्लोमीटर लगा दिया।
जिससे आक्सीजन प्रेशर से निकलने लगी पर यह आक्सीजन मास्क के द्वारा मरीज तक न पहुंचकर बाहर रिसाव होने लगा। आक्सीजन के रिसाव की तेज आवाज से वहां पर लोग घवरा गए। नर्सिंग स्टाफ ने फ्लोमीटर को आक्सीजन प्वाइंट से निकालने का भी प्रयास किया लेकिन वह बाहर न निकली। स्टाफ ने इसकी सूचना तत्काल सह प्रबंधक डा बालेन शर्मा को दी। जिसके बाद सह प्रबंधक ने मेंटीनेंस करने वाली डीके ट्रेडर्स मेडिकल गैस सर्विस की टीम को इसकी सूचना देकर बुलाया गया। टीम ने जब फ्लोमीटर को बाहर निकाला तब जाकर राहत की सांस ली। आक्सीजन का रिसाव इतना तेज था कि मरीज घवराकर बेड छोड़कर बाहर आ गए। हालांकि जब इस समस्या का निदान हो गया तो वापस मरीजों के बेड पर लिटाकर उपचार दिया गया। इसके साथ ही टीम ने नर्सिंग स्टाफ को फ्लोमीटर लगाने का तरीका भी सिखा दिया। जिससे आगे कोई समस्या न आए।
आउटलेट में आक्सीजन फ्लोमीटर गलत डाला गया था इसलिए आउटलेट लीक हो रहा था और फ्लोमीटर आसानी से बाहर नहीं निकल रहा था। डीके ट्रेडर्स मेडिकल गैस सर्विस टीम ने आउटलेट हटाया, समस्या का समाधान हुआ।
डा आरकेएस धाकड़, अधीक्षक जयारोग्य अस्पताल
Posted By:
- Font Size
- Close