Gwalior Health Service in Gwalior: ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। डाक्टरों की कमी से जूझ रहे जिले के अस्पतालों को जल्द ही राहत मिलेगी। क्योंकि मेडिकल कालेज से स्वास्थ्य विभाग को तीन महीने के लिए 45 डाक्टरों की उपलब्धता कराई जाएगी। इसकी सूची भोपाल से जारी हो चुकी है। अब इन डाक्टरों की पोस्टिंग स्वास्थ्य विभाग अगले तीन महीने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल तक कर रहा है। जिससे मरीज को राहत मिलेगी और बेहतर उपचार मिल सकेगा। गौरतलब है कि एनएमसी ने निर्देश जारी किए थे कि पीजी करने वाले छात्रों को 3 महीने स्वास्थ्य विभाग में अपनी सेवाएं देनी अनिवार्य होगा। तभी उनकी डिग्री पूरी मानी जाएगी। जिसको लेकर सभी मेडिकल कालेजों में अध्यनरत डाक्टरों की सूची जारी हुई है। ग्वालियर स्वास्थ्य विभाग को 45 डाक्टरों की उपलब्धता कराई गई है । जिनकी ड्यूटी 1 मार्च से शुरु हो जाएगी।

इन विभागों के मिले डाक्टर

गजराराजा मेडिकल कालेज के गायनिक,बाल एवं शिशुरोग विभाग, मेडिसिन, एनेस्थीसिया, रेडियोलाजी, आर्थोपेडिक, ईएनटी, नेत्र, सर्जरी, कम्यूनिटी मेडिसिन, पैथोलाजी सहित कुल 15 विभिन्न विभागों में अध्ययनरत डाक्टर अपनी सेवाएं देंगे। इनकी ड्यूटी स्वास्थ्य विभाग लगा रहा है। जिसमें जिला अस्पताल व सिविल अस्पताल को 4 से 5 डाक्टर दिए जाएंगे बाकी स्थानों पर एक व दो डाक्टरों की उपलब्धता कराई जाएगी।

आइसीयू में मिलने लगेगा उपचार

पीजी करने वाले डाक्टरों की उपलब्धत होने पर सबसे अधिक फायदा सिविल अस्पताल हजीरा व जिला अस्पताल को मिलेगा। क्योंकि इन स्थानों पर आइसीयू मौजूद हैं। सिविल अस्पताल हजीरा में डाक्टरों की कमी के कारण आइसीयू चालू नहीं हो पा रहा था जो अब मरीजों के लिए चालू कर दिया जाएगा। इसी तरह से जिला अस्पताल में आइसीयू और पीडिट्रिक आइसीयू में बेहतर उपचार मिल सकेगा। क्योंकि जेएएच से आने वाले डाक्टरों को आइसीयू में काम करने को बेहतर अनुभव होता है। जो गंभीर मरीजों को उपचार देने का जोखिम भी आसानी से उठा लेते हैं। इसी के साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व डिस्पेंसरी स्तर पर भी मरीजों को बेहतर उपचार मिल सकेगा।

इनका कहना है-

45 डाक्टरों की सूची मिल चुकी है। सभी विभागों के डाक्टर इसमें शामिल हैं। जिनके अनुभव का लाभ प्राथमिक स्वास्थ्य केंन्द्र से लेकर जिला अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजों को मिल सकेगा। इनकी ड्यूटी लगाई जा रही है।

डा मनीष शर्मा, सीएमएचओ

Posted By: anil tomar

Mp
Mp