- आशंका है कि शहर में भी होने लगी रेव पार्टी
Gwalior hyprophile drug News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। मुंबई, गोवा, दिल्ली, गुरूग्राम जैसे बड़े शहरों का हाइप्रोफाइल ड्रग शहर में प्रवेश कर गया है। पहले एमडीएमए और अब हेरोइन। दोनों ही बहुत महंगे नशे हैं, जो अक्सर रेव पार्टी में इस्तेमाल होते हैं। यहां अब यह नशा बिक रहा है। इससे आशंका यह भी है कि यहां रेव पार्टी होने लगी हैं। युवाओं की नसोें में जहर घोलने वाली इन पार्टियों ने बड़े शहरों में नशे की लत को इतना बढ़ा दिया है कि कई घर तबाह हो गए हैं। अभी तक शहर स्मैक, गांजा जैसे नशे से जूझ रहा था,लेकिन अब एमडीएमए और हेरोइन का खतरा मंडरा रहा है। इसलिए ग्वालियर पुलिस भी बड़ी ही गंभीरता से इसके मास्टरमाइंड तक पहुंचने की कोशिश में लगी है। ग्वालियर में ही इसका मास्टरमाइंड है, जिसने इंटरस्टेट सिंडीकेट से यह नशे की खेप ग्वालियर में मंगवाई।
दरअसल
करीब दस दिन पहले सूचना मिली थी कि हेरोइन ड्रग की बड़ी खेप ग्वालियर में आई है। जिसे बेचने घूम रहे तस्कर विष्णु यादव और राजवीर गुर्जर से क्राइम ब्रांच की टीम ने ही डील कर ली। जैसे ही यह लोग हेरोइन की खेप लेकर ग्वालियर आए तो इन्हें पुलिस ने दबोच लिया। इनके पास से 370 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। हेरोइन के साथ पकड़े गए तस्कर बोले- पहली बार सप्लाई करने आए थे। लेकिन पुलिस को इनकी बताई कहानी पर यकीन नहीं है, इसके चलते इनसे पूछताछ चल रही है। सोमवार को इन्हें पुलिस कोर्ट में पेश करेगी। इन्होंने जिस मास्टरमाइंड का नाम बताया है, उस तक पहुंचने के लिए एएसपी राजेश दंडोतिया और क्राइम ब्रांच के डीएसपी ऋषिकेष मीणा को एसएसपी अमित सांघी ने टास्क दिया है। एसएसपी अमित सांघी ने बताया कि जल्द ही मास्टरमाइंड और हेरोइन के इस नेटवर्क से जुड़े दूसरे एजेंटों को पकड़ा जाएगा। जिससे इस जहर के कारोबार से जुड़े नेटवर्क को खत्म किया जा सके।
Posted By: anil tomar
- Font Size
- Close
- # Gwalior hyprophile drug News
- # haroin recovered
- # Gwalior Crime News
- # Gwalior Highlights
- # Gwalior Breaking News
- # Gwalior News
- # Gwalior
- # Gwalior Latest News
- # Gwalior Special News
- # ग्वालियर हाइलाइट्स
- # ग्वालियर ब्रेकिंग न्यूज
- # ग्वालियर न्यूज
- # ग्वालियर
- # ग्वालियर ताजा खबर
- # ग्वालियर स्पेशल न्यूज