Gwalior In charge Minister New: ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट गुरुवार सुबह ग्वालियर प्रवास पर आए और वे सीधे अचानक बस स्टैंड पहुंच गए। बस स्टैंड पर साफ सफाई तथा अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अफसरों को अफसरों को व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने बस स्टैंड पर स्थित दीनदयाल रसोई तथा रेन बसेरा आश्रय स्थल का निरीक्षण कर किया। यहां के भी हालात सुधारने व व्यवस्थाएं सुधारने के लिए निर्देश अफसराें को दिए।

प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट गुरुवार को ग्वालियर आकर बस स्टैंड निरीक्षण के लिए पहुंच गए। बस स्टैंण्ड पर मौजूद गंदगी को देखकर वे अफसरों पर नाराज हुए। उन्हाेंने बस स्टैण्ड की साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि यहां नियमित तौर पर सफाई कराई जाए। जिससे यात्रियों को परेशानी न हो।

भोजन की गुणवत्ता को परखा

बस स्टैण्ड के पास चलने वाली दीनदयाल रसोई का निरीक्षण प्रभारीमंत्री ने किया। इस दौरान उन्होंने यहां पर बनने वाले भोजन की गुणवत्ता को परखा। साथ ही रसाेई में साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। साथ ही खाने की गुणवत्ता में और सुधार करने के लिए कहा।

पंखों को तुरंत बदलवाया जाए

प्रभारीमंत्री ने रैनबसैरा का निरीक्षण किया। साथ कहा कि यहां पर रुकने वालों के लिए चादर व तकिया साफ सुथरे होना चाहिए। साथ ही उन्हाेंने रैनबसैरा में लगे पंखों को ठीक कराने के निर्देश दिए। जिससे गर्मी में लोगों को परेशानी न हो। साथ ही जो पंखे सुधरने की हालत में नहीं है। उन्हें बदलवा दिया जाए।

Posted By: anil tomar

Mp
Mp