Gwalior Industrial development News: ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। ग्वालियर जिले में संचालित 17 सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम इकाईयों (एमएसएमई) के खातों में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को एक करोड़ 11 लाख रूपए की अनुदान सहायता राशि पहुंचाई। सीएम ने भोपाल स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय के समत्व सभागार से सिंगल क्लिक के जरिए प्रदेश की 1450 एमएसएमई के खातों में 400 करोड़ रूपए की अनुदान सहायता राशि अंतरित की, जिसमें ग्वालियर जिले की 17 औद्योगिक इकाईयों को मिली एक करोड़ 11 लाख रूपए की अनुदान सहायता शामिल है। सीएम ने इस अवसर पर ग्वालियर की महिला उद्यमी अंजू भदौरिया से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संवाद भी किया। भोपाल में सीएम के साथ प्रदेश के सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा एवं आयुक्त एवं सचिव एमएसएमई पी नरहरि मौजूद थे। कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी के वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, औद्योगिक संघ एवं लघु उद्योग सेवा भारती के पदाधिकारी एवं अनुदान प्राप्त करने वाली जिले की औद्योगिक इकाईयों के संचालकगण एवं महाप्रबंधक जिला व्यापार व उद्योग केंद्र राजेन्द्र सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
मानस पालीमर्स की संचालक हैं अंजू
सीएम ने औद्योगिक इकाईयों के खातों में राशि अंतरित करने से पहले वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़े प्रदेश भर के उद्यमियों को पवित्र त्यौहार महाअष्टमी की शुभकामनायें दीं। साथ ही उद्यमियों से संवाद किया। जिनमें बाराघाटा औद्योगिक क्षेत्र ग्वालियर में मानस पॉलीमर्स औद्योगिक इकाई की संचालक अंजू भदौरिया शामिल हैं। अंजू ने अनुदान राशि प्रदान करने के लिये सभी उद्यमियों की तरफ से सीएम के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया। साथ ही उद्यमियों की अपेक्षाओं की ओर ध्यान आकर्षित किया। सीएम ने सभी उद्यमियों की बात ध्यानपूर्वक सुनी और दोहराया कि उद्यमियों की मदद के लिये सरकार पूरी शिद्दत के साथ तत्पर है।
समस्याएं बताईं,मिला भरोसा
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने इस अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के समापन के बाद सभी उद्यमियों की बैठक लेकर परिचय प्राप्त किया और उनकी समस्यायें एवं कठिनाईयां सुनीं। उन्होंने उद्यमियों से कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों से संबंधित कोई भी समस्या या शासन व प्रशासन स्तर से कोई अपेक्षा हो तो उनके ध्यान में अवश्य लाएं। कलेक्टर ने भरोसा दिलाया कि औद्योगिक क्षेत्र की हर समस्या का समाधान पूरी गंभीरता के साथ किया जाएगा। साथ ही कहा कि जल्द ही औद्योगिक प्रतिनिधियों की अलग से बैठक बुलाकर जिले के औद्योगिक क्षेत्रों में उपलब्ध सुविधाओं व समस्याओं की समीक्षा की जायेगी।
Posted By: anil tomar
- # Gwalior Industrial development News
- # Gwalior Business News
- # Meeting on GST
- # Chamber of commerce
- # Digital payment
- # Complications of GST
- # Gwalior News
- # Gwalior today news
- # Gwalior Breaking News