Gwalior land mafia News: ग्वालियर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। शहर के मुहानों पर आम लोगों के जीवनभर की कमाई से खरीदी गई जमीनें गुंडागर्दी कर हड़पने वाले भू-माफिया के खिलाफ अब व्यापारी एक हो रहे हैं। मप्र चैंबर आफ कामर्स ने ग्वालियर जोन के एडीजी डी. श्रीनिवास वर्मा और एसएसपी अमित सांघी को पत्र लिखकर भू-माफिया पर कार्रवाई की मांग की है।
इधर कपड़ा कारोबारी से रंगदारी मांगने वाले गुंडों को अब जिलाबदर करने की तैयारी है। इसके लिए झांसी रोड थाने से प्रतिवेदन बनाकर भेज दिया गया है, सोमवार तक एसएसपी कार्यालय की ओर से जिलाबदर की कार्रवाई के लिए कलेक्टर कार्यालय प्रतिवेदन भेज दिया जाएगा। इनकी गुंडा फाइल झांसी रोड थाने में खोल दी गई है, क्योंकि इन पर पहले से आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। शहर के महाराजपुरा, पुरानी छावनी, सिटी सेंटर, झांसी रोड, गिरवाई, सिरोल इलाके में आम लोग अपनी ही जमीनों के लिए लड़ रहे हैं। यहां आपराधिक प्रवृत्ति के लोग अब भू-माफिया बन चुके हैं, जो सिस्टम के संरक्षण के चलते आम लोगों से लेकर सरकारी जमीनें तक घेर रहे हैं। इन लोगों से सबसे ज्यादा प्रताड़ित शहर का व्यापारी वर्ग है।
नईदुनिया ने भू-माफिया के गुंडाराज की हकीकत को उजागर करती हुई खबर प्रकाशित की। जिसमें इस पूरे नेटवर्क के पीछे किस तरह से पूरा सिस्टम काम कर रहा है, इसका खुलासा किया। इसके बाद व्यापारी भी अब भू-माफिया के विरोध में उतर रहे हैं। चैंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष डा. प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि शहर में भू-माफियाओं द्वारा बेशकीमती जमीनों को जबरन हड़पा जा रहा है, इससे यहां निवेश करने वाले व्यापारी अब घबराने लगे हैं। भू-माफिया पर कार्रवाई के लिए ग्वालियर जोन के एडीजी डी. श्रीनिवास वर्मा और एसएसपी अमित सांघी को पत्र लिखा है।
यह हैं आरोपित
हाल ही में झांसी रोड इलाके में केदारपुर गांव में कपड़ा कारोबारी सुरेश अरोरा अपनी जमीन पर काम करने गए थे, तभी उन पर गुंडे भारत सिंह गुर्जर, बल्ली गुर्जर, मोहर सिंह गुर्जर, बावी गुर्जर, लवकुश गुर्जर, रवि गुर्जर,रणवीर गुर्जर ने 25 लाख रुपये की मांग करते हुए हमला कर दिया। इस मामले में पुलिस ने एफआइआर दर्ज की, अब इन्हें जिलाबदर करने की तैयारी है।
कैट भी देगा ज्ञापन
कन्फेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र जैन का कहना है- जमीन हड़पने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, भू-माफिया व्यापारियों को सबसे ज्यादा टारगेट कर रहे हैं। इनके खिलाफ कार्रवाई के लिए एसएसपी को ज्ञापन सौंपेंगे। जिस जमीन पर बना घर उसकी भी होगी पड़ताल एसएसपी ने बताया कि भारत गुर्जर और उसके साथियों के मकान जिस जमीन पर बने हैं, उसकी पड़ताल प्रशासन की मदद से करवाई जा रही है। अगर यह मकान सरकारी जमीन पर बने होंगे तो इन पर बुलडोजर चलवाया जाएगा।
Posted By: anil tomar
- Font Size
- Close