Gwalior Loot News: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। ग्वालियर-शिवपुरी हाइवे पर दंपती के साथ लूट का मामला सामने आया है। एक युवक अपनी पत्नी और साली के साथ बाइक से जा रहा था। घाटीगांव इलाके में बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर उसे रोका। इसके बाद डंडे से मारपीट की और चांदी के गहने लूटकर ले गया। इन तीनों ने संघर्ष भी किया, लेकिन बदमाशों ने युवक को पीटा और महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की कर दी। जिससे यह तीनों डर गए, इसके बाद बदमाश भाग गए।

हाइवे पर लुटेरों की गैंग फिर सक्रिय हो गई है। घाटीगांव स्थित दुरसेड़ी गांव के रहने वाले विक्रम आदिवासी की शादी कुछ माह पहले ही हुई है। वह अपनी पत्नी और साली के साथ गांव जा रहा था। बुधवार शाम करीब छह बजे जैसे ही घाटीगांव इलाके में पहुंचा तो पीछे से बाइक पर सवार होकर तीन नकाबपोश बदमाश आए। इन बदमाशों ने ओवरटेक कर इन्हें रोक लिया। इसके बाद डंडा युवक को मारा और तीनों को नीचे उतार लिया। महिला से चांदी की पायल, बिछिया और करधौनी छीन ली। युवक और उसकी पत्नी व साली ने जब विरोध किया तो इन लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। विक्रम के सिर में डंडा मार दिया, जिससे उसके सिर से खून बहने लगा। महिलाएं रोने लगी तो तीनों भाग गए। इसके बाद राहगीरों को महिलाओं ने रोका, फिर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही एसडीओपी घाटीगांव संतोष पटेल, घाटीगांव थाना प्रभारी शैलेंद्र गुर्जर फोर्स के साथ पहुंच गए। युवक को मेडिकल के लिए भिजवाया गया और तुरंत इस मामले में एफआइआर दर्ज की गई। अब पुलिस हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

घाटीगांव के पास लूट की घटना हुई है। सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे हैं, जिससे आरोपितों का सुराग लग सके। संदेहियों से भी पूछताछ चल रही है।

संतोष पटेल एसडीओपी घाटीगांव

Posted By: anil tomar

Mp
Mp