मकान बनाने का सपना पूरा करने के लिए बेच रहा था स्मैक, हत्या के मामले में 7 साल की कैद काटकर लौटा था
टीआई रत्नेश यादव ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह बीनागंज के किसी व्यक्ति से स्मैक लेता है, परंतु वह उसे जानता नहीं है। इसके साथ ही उसने यह भी स्वीकार किया कि वह हत्या के मामले में दस साल की सजा पूरी करके आया है। ऐसे में उसका अपने घर का एक सपना है, जिसे पूरा करने के लिए उसने स्मैक बेचना शुरू किया है।
Publish Date: Wed, 02 Apr 2025 04:34:17 PM (IST)
Updated Date: Wed, 02 Apr 2025 04:39:41 PM (IST)
पुलिस ने स्मैक बेचते युवक को पकड़ा।HighLights
- देहात थाना पुलिस ने उससे की है सात लाख रुपये की स्मैक जब्त।
- यह आरोपी अभी कुछ दिन पहले ही सजा पूरी करके आया है बाहर।
- सुनसान जगह खड़े होने का कारण पूछा तो उचित जवाब नहीं दिया।
नईदुनिया प्रतिनिधि, शिवपुरी। देहात थाना पुलिस ने मंगलवार को एक युवक को सात लाख रुपये की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि वह कुछ समय पहले ही हत्या के मामले में जेल से सजा पूरी करके आया है। अपने मकान का सपना पूरा करने के लिए स्मैक बेचने लगा। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
![naidunia_image]()
- जानकारी के अनुसार देहात थाना प्रभारी रत्नेश यादव को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक हवाई पट्टी स्थित नर्सरी के पास स्मैक बेचने की फिराक में खड़ा हुआ है।
- उक्त सूचना पर टीआई ने एसआई सपना रावत, एएसआई केदार सिंह व प्रआर दीपचंद, विनय सिंह, सुनील भार्गव, आदेश धाकड़ आदि को मुखबिर के बताए गए स्थान पर दबिश देने के लिए भेजा।
- पुलिस को बताए गए स्थान पर एक युवक खड़ा मिला।
![naidunia_image]()
- पुलिस ने जब उससे पूछताछ में उसकी पहचान निरपत रावत पुत्र धरमू रावत उम्र 47 साल निवासी बिलोकलां हाल रातौर रोड फतेहपुर थाना कोतवाली के रूप में की गई।
- पुलिस ने जब आरोपित से सुनसान क्षेत्र में खड़े होने का कारण पूछा तो वह उचित जबाव नहीं दे पाया।
- इस पर पुलिस ने उसकी तलाशी ली।
- तलाशी के दौरान आरोपित के पास 7 लाख 20 हजार रुपये मूल्य की 36.32 ग्राम स्मैक बरामद की गई।
- पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आपराधिक प्रकरण कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।