- कपड़े, जूते, ज्वेलरी समेत कास्मेटिक सामग्री की हुई अच्छी बिक्री, अन्य सेक्टरों में भी बढ़ी रौनक
Gwalior Market News: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। देव उठने के साथ ही अब सादियों का सीजन शुरू हो गया है। चूंकि इस बार दो दिन देव उठनी एकादशी मनाई जा रही है, ऐसे में रविवार को देव उठाने के साथ ही कई शादियां शहर में हुईं और बरातें भी निकलीं। सोमवार को अबूझ मुहूर्त होने के कारण काफी अधिक शादियां होने जा रही हैं। जिसका असर शहर के बाजारों में भी साफ दिखाई दे रहा है। कोरोना के बाद अब शहरवासी खुलकर एक दूसरे से मिल रहे हैं। लग रहा है बरातें भी झूम कर निकलेंगी। ऐसे में शादी व बरात में जाने के लिए बराती व घराती सजने-संवरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। रविवार को शहर के बाजारों में खासी भीड़ देखने को मिली। टोपी बाजार, दही मंडी, सुभाष मार्केट, नजरबाग मार्केट, गांधी मार्केट, दौलतगंज, सराफा समेत संपूर्ण बाड़ा एवं मुरार व हजीरा स्थित बाजारों में लोग खरीदारी करने पहुंचे। ़ िलोगों की प्रवर्ति एन वक्त पर कपड़े आदि खरीदने की है। ऐसे में कपड़े, जूते, ज्वैलरी व कास्मेटिक सामग्री की दुकानों पर सबसे अधिक भीड़ देखने को मिल रही थी। रविवार होने के कारण भी बाजारों में अपेक्षाकृत कुछ अधिक रौनक देखने को मिली। डीडी माल, बिग बाजार, विशाल मेगा मार्ट, रिलायंस स्मार्ट समेत अन्य शापिंग काप्लेक्स में भी अच्छी भीड़ थी। इलेक्ट्रानिक्स समेत अन्य सेक्टरों में भी अब बिक्री बढ़ती जा रही है। चार पहिया वाहन उपलब्ध न होने के बाद भी शहरवासियों की खरीदारी जारी है।
Posted By: anil.tomar