Gwalior narrow gauge train News: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। ग्वालियर से बानमौर के बीच नैरोगेज ट्रेन को सिटी ट्रेन के रूप में चलाने के लिए गुरुवार को फिर निरीक्षण किया गया। इस दौरान रेलवे के अधिकारी व तहसीलदार ने ट्रेन को चलाने की संभावना व समस्या की स्थिति देखी। फिजििबलिटी के आधार पर ही ट्रेन को चलाने का फैसला लिया जाएगा। पिछले दो साल से नैरोगेज ट्रेन का संचालन बंद है, लेकिन इस ट्रेन को चलाने के लिए सुधीर गुप्ता ने उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा था। इसके बाद से झांसी मंडल ने ट्रेन को चलाने की संभावना देखी है। गत दिवस मंडल रेल प्रबंधक ने निरीक्षण किया था। ग्वालियर से मोतीझील तक निरीक्षण किया। ज्ञात है कि माधवराव सिंधिया द्वारा अपने राज्य में वर्ष 1885 में रेलवे लाइन बिछाने का कार्य वर्ष 1899 में ग्वालियर से भिंड और ग्वालियर से शिवपुरी तक, 1904 में ग्वालियर से सबलगढ़ तक और 1909 में सबलगढ़ से शिवपुरी के बीच नैरोगेज रेलवे लाइन प्रारंभ हुई, जो पूरे देश में सिंधिया ग्वालियर लाइट रेलवे के नाम से प्रसिद्ध हुई।

सेवा नगर रोड पर दोबारा की नपाई, विवाद खत्म

सेवा नगर रोड पर मकानों में तय माप से अधिक तोड़फोड़ के आरोपों के चलते नगर निगम के अमले ने यहां एक बार फिर नपाई कराई है। इस दौरान सभी मकानों को तय माप के अनुसार ही तोड़ना पाया गया। निगम क्षेत्रीय अधिकारी राकेश कश्यप का कहना है अब यहां विवाद की स्थिति खत्म हो गई है और सड़क निर्माण कार्य को गति दी गई है। यहां पिछले दिनों नाली निर्माण में बाधा उत्पन्न होने के कारण निगम के अमले ने चबूतरों की तोड़फोड़ की थी। इस दौरान स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाए थे कि निगम अधिकारी पक्षपातपूर्ण कार्रवाई कर रहे हैं। इसके चलते निगमायुक्त किशोर कान्याल ने दोबारा से नपाई करने के निर्देश दिए थे।

जिला रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट ड्राइव 10 को

जिला रोजगार कार्यालय में 10 फरवरी को सुबह 11 बजे प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया है। इसमें निजी क्षेत्र की पांच कंपनियां विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आ रही हैं। इस ड्राइव में बैलेंस एडवाइजर के पदों की भर्ती के लिए पुखराज हेल्थ केयर कंपनी, लैब टेक्नीशियन, रिशेप्सनिस्ट व अकाउंटेंट की भर्ती के लिए सेनेटस लेबोरेट्रीज प्रा. इंडिया लिमिटेड, मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती के लिए डिजिटल वर्ल्ड, असिस्टेंट टेक्नीशियन के पद के लिए शिवपुरी की आटोमोटिव सर्विस और बैंकिंग स्किल की भर्ती के लिए शिवपुरी की इंडसइंड बैंक के प्रतिनिधि आएंगे। चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को आरंभ में आठ से 20 हजार प्रतिमाह वेतन मिलेगा।

Posted By: anil tomar

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close