Gwalior National Dhrupad Celebration: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। संस्कृति मंत्रालय एवं राजा मानसिंह ताेमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय के तत्वाधान में ग्वालियर में राष्ट्रीय ध्रुपद समाराेह का आयाेजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ आज टाउन हॉल में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह ताेमर करेंगे। प्रदेश की पर्यटन, संस्कृति एवं आध्यात्म विभाग की मंत्री ऊषा बाबू सिंह ठाकुर भी इसमें शामिल हाेंगी। वह 13 नवंबर को ग्वालियर के दो दिवसीय प्रवास पर आ रही हैं। ऊषा ठाकुर दोपहर 12 बजे वायुमार्ग से ग्वालियर आएंगी। संस्कृति मंत्री ठाकुर 14 नवंबर को रात्रि लगभग 12.30 बजे भोपाल एक्सप्रेस द्वारा राजधानी भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगीं।
मंत्री यशाेधरा राजे आज लेंगी समीक्षा बैठकः प्रदेश की खेल, युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग की मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया एक दिवसीय प्रवास पर 13 नवंबर को ग्वालियर आएंगी। विभागीय समीक्षा बैठक के साथ-साथ स्थानीय कार्यक्रमाें में शामिल होंगीं। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया दोपहर 12.30 बजे हाकी अकादमी ग्वालियर में विभागीय समीक्षा बैठक लेंगी। इसके साथ ही शाम 5.30 बजे संगम वाटिका में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगीं।
16 को लगेगा पोषण जागरूकता शिविरः शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय ग्वालियर के बाल रोग विभाग द्वारा 16 नवंबर को बच्चो के लिए पोषण जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में बच्चों के लिए पोषण संबंधी जागरूकता प्रतियोगिता व खेल बच्चों में उम्र के अनुसार आवश्यक पोषण हेतु दिशा निर्देश, बच्चों की सामान्य वृद्धि विकास का मूल्यांकन एवं स्वास्थ्य परीक्षण ,अल्पभार बच्चों की पहचान एवं परामर्श, सुपोषण योग के निर्माण की विधि का प्रदर्शन एवं वितरण , पोषण में लाभकारी आयुर्वेदिक औषधियों का प्रदर्शन किया जाएगा। शिविर के लिए पंजीयन औषधि वितरण निशुल्क रखा गया है। शिविर का स्थान कमरा नंबर 7 बाल रोग ओपीडी शासकीय स्वशासी आयुर्वेद महाविद्यालय ग्वालियर है।
Posted By: vikash.pandey
- #Gwalior National Dhrupad Celebration
- #gwalior culture minister thakur news
- #gwalior religion society news
- #gwalior minister yashedhara raje news
- #gwalior highlights
- #gwalior breaking news
- #gwalior news
- #gwalior
- #gwalior latest news
- #gwalior special news
- #ग्वालियर संस्कृति मंत्री ठाकुर न्यूज
- #ग्वालियर धर्म समाज न्यूज
- #ग्वा