Gwalior News: ग्वालियर . नईदुनिया प्रतिनिधि। प्रदेशभर की अवैध कालोनियों के नियमितीकरण के लिए भोपाल में हुए कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एवं ग्वालियर जिले के मुख्य कार्यक्रम बाल भवन सभागार में रखा गया।

मुख्य अतिथि बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल थे, जबकि अध्यक्षता सभापति मनोज तोमर ने की। इस दौरान मुन्नालाल गोयल ने कहा कि अवैध कालोनियों में रहने वाले लोगों को हमेशा डर लगा रहता था कि पता नहीं कब प्रशासन का डंडा चल जाए। न ही कोई विकास कार्य इन कालोनियों में हो पाते थे।

सीएम ने समझा दर्द

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गरीबों का दर्द समझा और 31 दिसंबर 2022 तक की सभी अवैध कालोनियां वैध करने की घोषणा की। कार्यक्रम में बताया गया कि शहर में राज्य शासन के आदेशानुसार 31 दिसंबर 2016 से पहले काटी गईं 429 अवैध कालोनियों के नियमितीकरण के लिए प्रारंभिक प्रकाशन कराया गया था। ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में 99, पूर्व विधानसभा क्षेत्र में 139, दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में 138 और ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में 53 सहित कुल 223 कालोनियों में विकास शुल्क एवं अभिन्यास निर्धारण के लिए अंतिम प्रकाशन समाचार पत्रों में किया गया।

नियमितीकरण को लेकर आपत्ती

आठ कालोनियों के नियमितीकरण के संबंध में आपत्ति प्राप्त हुई। अभी तक 169 कालोनियों में एबीपीएएस-2 अंतर्गत आनलाइन भवन अनुमति देने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। भवन स्वामियों द्वारा 12 भवन अनुज्ञा प्राप्त कर नौ लाख तीन हजार 685 रुपये का विकास शुल्क भी जमा कराया गया है। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह, अपर आयुक्त मुकुल गुप्ता, सिटी प्लानर पवन सिंघल, नोडल अधिकारी महेंद्र अग्रवाल आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन उपायुक्त डा. प्रदीप श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा टोकन स्वरूप इन कालोनियों में निवासरत 12 रहवासियों को भवन अनुज्ञा पत्रों का वितरण किया।

Posted By: anil tomar

Mp
Mp