Gwalior News: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल ने शुक्रवार को ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में साफ-सफाई से लेकर क्षेत्रीय कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान क्षेत्र क्रमांक चार पर सहायक संपत्ति कर अधिकारी सहित वार्ड 11, 13 व 14 के कर संग्राहक अनुपस्थित मिले। निगमायुक्त ने इनके एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा तानसेन नगर में निरीक्षण के दौरान कैश विंडो भी बंद मिली। यहां लोगों के पानी के बिल जमा नहीं हो रहे थे।

इस पर निगमायुक्त ने अमले को फटकार लगाई और कैश विंडो खुलवाकर आपरेटर को बिल जमा करने के निर्देश दिए। उधर स्वच्छता के निरीक्षण के दौरान पता चला कि नगर निगम का अमला अब भी घरों से गीला-सूखा कचरा अलग-अलग लेने के लिए जूझ रहा है। शहर में अधिकतर घरों से मिश्रित कचरा ही निगम के अमले को मिल रहा है। निगमायुक्त ने घरों से सेग्रीगेट कचरा ही लेने के निर्देश दिए। उन्होंने जनता से सफाई व्यवस्था के अंक देने के लिए कहा तो लोगों ने 10 में से आठ अंक दिए। तानसेन नगर स्थित कार्यशाला में कई वाहन खराब हालत में खड़े हुए थे, इन्हें ठीक कराकर काम पर लगाने को कहा। कई स्थानों पर सीएंडडी वेस्ट के ढेर मिले। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त विजय राज, उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता, अधीक्षण यंत्री पीएचई जागेश श्रीवास्तव, अधीक्षण यंत्री जनकार्य कीर्तिवर्धन मिश्रा आदि मौजूद थे। 100 लोगों के चेक हुए बाउंस: संपत्ति कर वसूली की समीक्षा करते हुए निगमायुक्त ने ऐसे सभी संपत्ति कर दाताओं पर एफआइआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं, जिनके द्वारा संपत्ति कर जमा करने के लिए दिए गए चेक बाउंस हो गए हैं। ऐसे लगभग 100 से अधिक संपत्ति कर दाताओं पर कार्रवाई की जा रही है।

इधर निगम के सफाईकर्मी प्रतिदिन काम से गायब मिल रहे हैं और निगम अधिकारी एक दिन का वेतन काटने के अलावा कुछ नहीं कर पा रहे हैं। शुक्रवार को उपायुक्त सत्यपाल सिंह चौहान द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान वार्ड 35 में सफाईकर्मी सोनू, नरेश, राजेश, मनोज और अजय अनुपस्थित मिले। वहीं वार्ड 37 में सफाईकर्मी प्रतिभा और कोसा अनुपस्थित पाए गए। इनका एक दिन का वेतन काटा जाएगा।

Posted By: anil tomar

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close