Gwalior News: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। नयागांव निवासी इंदर सिंह व उनके भाई को आवासीय पट्टा प्रदान किया जाएगा, आवासीय पट्टे तैयार हो गए हैं। अगले तीन दिन के भीतर यह पट्टे उन्हें उपलब्ध करा दिए जाएंगे। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देश पर इंदरसिंह के घर पर जिला प्रशासन ने अतिरिक्त राशन भी पहुंचा दिया है। ज्ञात हो नयागांव निवासी इंदर सिंह का इलाज जेएएच हास्पिटल में चल रहा है। अनुविभागीय राजस्व अधिकारी घाटीगांव अनिल बनवारिया ने बताया कि अनुसूचित जनजाति सहरिया से ताल्लुक रखने वाले इंदर सिंह के घर पर 50 किलोग्राम गेहूं, 50 किलोग्राम चावल, 5 किलोग्राम शक्कर, 5 किलोग्राम दाल एवं 5 लीटर खाद्य तेल जिला प्रशासन ने कर्मचारियों के माध्यम से पहुंचा दिया है। यहां यह बता दें कि इंदर सिंह का इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद सीएम की पत्नी ने उनकी मदद करवाई।

आधे घंटे देरी से पहुंचे प्रश्नपत्र, लेट हुई परीक्षा

ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय के परीक्षा भवन में गुरुवार को डिस्टेंस एज्यूकेशन के विभिन्न कोर्स की परीक्षाए आयोजित होना थी । इन परीक्षाओं का आयोजन दोपहर 2 से 5 की शिफ्ट में होना तय हुआ था। परीक्षाएं तो शुरू हुई लेकिन बीए पोलिटिकल साइंस और बीकाम के प्रश्न पत्र देरी से आने के कारण परीक्षाएं आधा घंटे देरी से शुरू हुईं। बता दें कि इस दौरान परीक्षा भवन में लाइट भी नहीं थी जो छात्रों के लिए परेशानी का सबब बनी ।

सौर ऊर्जा, हमारा योगदान विषय पर सेमिनार आज

मप्र चेंबर आफ कामर्स का 118वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। 25 मई को इसकी शुरुआत हुई थी। आज शुक्रवार को दो कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसमें सौर ऊर्जा शासन की योजना और हमारा योगदान विषय पर सेमिनार होगा। दोपहर एक बजे से सेमिनार का आयोजन होगा। सांसद विवेक नारायण शेजवलकर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। बतौर एक्सपर्ट मुख्य महाप्रबंधक श्रीकांत गोखले एवं उप मुख्य महाप्रबंधक दीप्ति मिश्रा उपस्थित रहेंगी। शाम 4 बजे महिला उद्यमिता सम्मलेन में महापौर डा. शोभा सिकरवार मुख्य अतिथि रहेंगी। आयोजन का उद्देश्य महिलाओं को उद्यम चलाने की दिशा में प्रेरित करना है। अध्यक्ष डा. प्रवीण अग्रवाल ने बताया कार्यक्रम में सदस्य और व्यापारी, उद्योगपति भाग लेंगे।

Posted By: anil tomar

Mp
Mp