Gwalior News: ग्वालियर . नईदुनिया प्रतिनिधि। इंदरगंज थाना पुलिस में सुनवाई न होने पर महिला ने टीआई के चैंबर में जहर खा लिया। जिसको लेकर हड़कंप मच गया। पुलिस ने आनन फानन में महिला को जेएएच के आइसीयू में भर्ती कराया जहां पर उसका उपचार ल रहा है।

महिला मकोड़ा टेकनपुर की रहने वाली है

पुलिस ने बताया कि महिला का नाम आरती शर्मा उम्र 34 साल है। यह मकोड़ा टेकनपुर की रहने वाली है।उसका एडवोकेट नीरज भार्गव के साथ अफेयर है। जिसको लेकर वह हर बार उनकी शिकायत लेकर आईं और मांग की गई कि उसकी नीरज से विवाह कराया जाए। पुलिस ने हर बार उससे शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा, जिस पर वह कभी तैयार नहीं हुई। बीते रोज तो उसने शिकायत न करने के लिए लिखित में भी दिया। फिर अचानक मंगलवार की रात वह आठ बजे आ गई और टीआइ के चैंबर में पहुंचकर कहा कि उसके साथ धोखा हुआ है, वह जहर खा रही है। बातों ही बातों में महिला ने जहर पी लिया। नीरज भार्गव बार एसोसिएशन में सचिव का चुनाव लड़ चुके है और एमपी नगर में निवासरत हैं।

महिला पहले से ही शादी शुदा है

पुलिस ने बताया कि महिला ने पूर्व में बताया उसका विवाह टेकनपुर में हुआ था । वह अधिवक्ता नीरज भार्गव के संपर्क में आ गई, तो अफेयर चालू हो गया। नीरज उसे बहलाफुसलाकर ग्वालियर लेकर आया और यहां पर आकर रखने लगा। अब शादी के लिए बोल रही हूं तो वह शादी नहीं कर रहा है। सोमवार और रविवार को भी महिला थाने में शिकायत करने पहुंची थी।

पांच लाख की कर रही मांग

अधिवक्ता नीरज भार्गव का कहना है कि बार एसोसिएशन के चुनाव के दौरान उन्हें व्हाटएसप पर महिला का मैसेज आया था और उसने खुद काे एडवोकेट बताया था, जबकि वह नहीं है। इसके के कुछ समय बाद वह ब्लैकमेल करते हुए पांच लाख रुपये की मांग कर रही थी। साथ ही कहा कि यदि पैसे नहीं दिए तो वह बदनाम कर देगी। यह चुनावी स्टंट है जो विरोधी दल महिला का इस्तेमाल कर रहे हैं। महिला का शादीशुदा है और चार बच्चों की मां है।

अस्पताल में महिला का चल रहा है उपचार

महिला ने थाने में महिला ने जहर खाया है। अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। महिला का कहना है कि पुलिस वकील से विवाह कराए, क्योंकि उससे अफेयर है। जबकि थाना प्रभारी ने महिला को शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा था। बीते रोज शिकायत न कराने का लिखकर देकर गई थी। महिला के स्वस्थ होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

राजेश चंदेल, एसपी

Posted By: anil tomar

Mp
Mp