Gwalior News: इंटरस्टेट शराब तस्कर को तलाशने राजस्थान पहुंची पुलिस, नाम-पता में ही उलझी
तीन दिन पहले महाराजपुरा थाना पुलिस ने ग्वालियर-डबरा बायपास पर अवैध शराब का जखीरा पकड़ा था। टैंकर के टैंक में अवैध अंग्रेजी शराब भरी हुई थी।
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Sun, 05 May 2024 09:41:22 AM (IST)
Updated Date: Sun, 05 May 2024 09:41:22 AM (IST)
HighLights
- ग्वालियर पुलिस अब काॅल डिटेल से खंगाल रही तार
- चालक ने जो नाम और पता बताया था, वही स्पष्ट नहीं हुआ है।
- पुलिस को आशंका है- चालक ने बयानों में उलझाया है।
नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। 52 लाख रुपये की अवैध शराब के सरगना को तलाशने के लिए महाराजपुरा थाने की टीम राजस्थान पहुंची है। राजस्थान में सीकर और अन्य जिलों में पहुंचकर पड़ताल की।
चालक ने जो नाम और पता बताया था, वही स्पष्ट नहीं हुआ है। इससे पुलिस को आशंका है- चालक ने बयानों में उलझाया है। अब काल डिटेल से पुलिस इस नेटवर्क के तार खंगाल रही है।
तीन दिन पहले महाराजपुरा थाना पुलिस ने ग्वालियर-डबरा बायपास पर अवैध शराब का जखीरा पकड़ा था। टैंकर के टैंक में अवैध अंग्रेजी शराब भरी हुई थी।
पुलिस ने यहां से करीब 52 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त की थी। टैंकर चालक ने बताया था कि अवैध शराब सीकर से लेकर आया था।
सीकर में उसने मनीष नाम के युवक को सरगना बताया। उसने बताया था कि वही सरगना है। उसका पता बताया, लेकिन वह गलत निकला है।
सीएसपी महाराजपुरा नागेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया कि अभी सरगना के बारे में कुछ पता नहीं लगा है। चालक की बात जिन नंबरों पर हुई, उन सभी की काल डिटेल निकालकर पड़ताल की जा रही है।