Gwalior News: ग्वालियर .नईदुनिया प्रतिनिधि। दो का नोट चलन से बाहर होने से पहले उन्हें बदलवा लिया जाए। इसी बात को सोचकर महिला और पुरुष बैंक में अपनी जमा पूंजी बदलवाने के लिए पहुंचे। बैंक में पहुंचने वालों में महिलाएं, पुरुष, मजदूर, नौकरी वाले और व्यापारी शामिल हैं, लेकिन किसी ने भी बड़ी संख्या में रकम जमा नहीं कराई। नईदुनिया टीम ने शहर में पांच अलग-अलग बैंक शाखा में पहुंचकर वहां की स्थिति को देखा। कुछ स्थानों पर कैश काउंटर खाली पड़े दिखाई दिए, जबकि महाराजबाड़ा स्थित एसबीआइ बैंक में सुबह से शाम तक भीड़ रही। किसी ने भी एक बार में एक लाख रुपये खाते में जमा नहीं किए। करंट अकाउंट में कम ही रकम जमा कराई गई। आमजन ने अपने बचत खाते में नोट जमा किए तो किसी ने एक्सचेंज कराए।
स्थान-1
स्थान: स्टेट बैंक आफ इंडिया सिटी सेंटर
समय: दोपहर एक बजे
क्या मिला
एसबीआई की सिटी सेंटर स्थित शाखा में आम दिनों की तरह से ही कामकाज चल रहा था। दो हजार के नोट बदलवाने के लिए आने वाले आगन्तुकों के लिए अलग से कैश काउंटर बनाया गया था। यहां दो हजार का नोट लेकर आने वालों के जमा और एक्सचेंज का काम किया जा रहा था। इस ब्रांच में नौकरी पेशा लोग अधिक पहुंचे, जिनके 10 से 50 नोट दो-दो हजार के थे। इनमें से कुछ ने तो अपने बचत खाते में जमा किए तो किसी ने एक्सचेंज कराए। एक्सचेंज कराने वालों से किसी तरह की कोई पहचान पत्र नहीं मांगा गया।
स्थान-2
स्थान: पंजाब नेशनल बैंक सिटी सेंटर
समय: दोपहर 1:30 बजे
क्या मिला
पंजाब नेशनल बैंक सिटी सेंटर में जब नईदुनिया की टीम पहुंची तो कैश काउंटर पर एक भी ग्राहक नहीं था। कैशियर से दो हजार के नोट बदलवाने के विषय में पूछा तो उनका कहना था आप फार्म भरकर दो हजार के दस नोट दीजिए। आपके नोट बदल दिए जाएंगे। इसी दौरान बैंक मैनेजर अंकुर श्रीवास्तव ने आकर कहा बिना फार्म भरे भी अब बैंक में कैश एक्सचेंज कर सकते हैं। इसके लिए निर्देश भी सर्कुलेट कर दिया गया है। कैशियर का कहना था सुबह से अब तक करीब 25 से 30 लोग जमा और एक्सचेंज करा चुके हैं और बचत खाते में ही लोग जमा करा रहे हैं।
स्थान नंबर-3
स्थान: एसबीआइ बैंक चेतकपुरी
समय: दोहपर दो बजे
क्या मिला
चेतकपुरी स्थित एसबीआइ की शाखा में कैश काउंटर पर तीन लोग दो हजार के नोट एक्सचेंज कराने के लिए खड़े दिखाई दिए। इनके नोट आसानी से एक्सचेंज किए जा रहे थे। यहां पर भी एक्सचेंज के नाम पर कोई औपचारिकता नहीं कराई जा रही थी।
स्थान नंबर चार
स्थान: सेंट्रल बैंक जयेन्द्रगंज
समय: दोपहर तीन बजे
क्या मिला
जयेन्द्रगंज स्थिति सेंट्रल बैंक की शाखा में कैश काउंटर पूरी तरह से खाली था। कैशियर से जब नोट बदलवाने के लिए जाना तो उन्होंने कहा आप फार्म भरकर लाइए और उसके साथ अपना पहचान पत्र दीजिए। तभी कैश एक्सचेंज होगा। रकम जमा करने के लिए केवल डिपोजिट फार्म भरकर दें। नईदुनिया टीम ने कैशियर को बताया कि आरबीआइ ने एक्सचेंज में किसी तरह से औपचारिकता नहीं रखी है। इस पर कैशियर ने कहा कि वे तो ब्रांच के आदेश का पालन कर रही हैं।
स्थान- पांच
स्थान: स्टेट बैंक आफ इंडिया महाराजबाड़ा
समय: दोपहर 3:30 बजे
क्या मिला
महाराजबाड़ा स्थित एसबीआइ बैंक सबसे बड़ी शाखा है। यहां दो हजार का नोट बदलवाने लोगों की भीड़ जमा थी। दो कैश काउंटर पर नोट बदले, जमा किए जा रहे थे। एक बार में 10 से अधिक दो हजार के नोट नहीं बदले जा रहे थे। इसलिए कुछ लोग बार-बार कतार में लगकर अधिक नोट बदलवाने का प्रयास कर रहे थे। बैंक प्रबंधन का कहना था गाइड लाइन में दिया है कि एक बार में 10 से अधिक नोट न बदले जाएं। यदि कोई व्यक्ति बार-बार बदलवा रहा है तो उसे हम लोग रोक भी नहीं सकते।
बचत कर जमा कर रखे थे नोट
घर गृहस्थी में बचत कर दो-दो हजार के नोट जमा कर रखे थे। मुझे क्या मालूम था कि फिर नोटबंदी हो जाएगी। और बैंक में नोट बदलवाने के लिए लाइन में खड़ा होना पड़ेगा। 40 हजार के नोट मैंने पति के साथ आकर बदलवा लिए है।
शकुन अग्रवाल, रहवासी
दस नोट थे बचत के
मैं महेन्द्रा फाइनेंस में हूं। दस नोट बचत के रखे थे। सोचा था पहले ही दिन बदलवा लूं। इसलिए दोपहर में लंच हुआ तो मैं यहां पर बदलवाने आ गया।
अमित कुमार, रहवासी
परेशानी नहीं आई सामने
कहीं पर भी किसी तरह की कोई परेशानी सुनने में नहीं आई। सभी स्थानों पर आसानी से काम-काज किया गया।
मनोज शर्मा, एजीएम, एसबीआइ ग्वालियर
Posted By: anil tomar
- # Gwalior News
- # Two thousand notes closed
- # queues in Gwalior's banks
- # asked for identity card
- # RBI's plan