Gwalior News: पोरसा थाना क्षेत्र के गढ़िया गांव में मंगलवार की रात को शादी के फलदान समारोह पर डीजे पर किए जा रहे फायरिंग के बीच एक गोली तंदूर पर रोटी बना रहे युवक को आ लगी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को रात में ही ग्वालियर के किसी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने इस मामले में हलवाई की फरियाद पर अज्ञात आरोपित के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।

डांस करते हुए युवक हर्ष फायर कर रहे थे

जानकारी के मुताबिक गढ़िया गांव में मंगलवार की शाम को सुभाष सिंह तोमर के बेटे का लगन फलदान आया हुआ था। इसी बीच रात के समय युवक डीजे पर डांस कर रहे थे। इस समारोह में प्रीतम सिंह निषाद हलवाई का काम कर रहा था। जहां उसके साथ तंदूर पर रोटी बनाने के लिए प्रदीप निषाद पुत्र ओमप्रकाश निवासी नयापुरा उसैद भी गया हुआ था। फलदान समारोह में कुछ युवक डीजे पर डांस करते हुए हर्ष फायर कर रहे।

कमर के पास लगी गोली

इसी बीच प्रदीप तंदूर से हटकर टॉयलेट के लिए गया। इसी बीच उसको एक गोली आकर लगी जो उसके कमर के पास लगी। जिससे वह घायल हो गया। इतने में ही हलवाई प्रीतम भी पहुंच गया। जहां प्रदीप को उठाया। इसके बाद सुभाष सिंह तोमर अपनी गाड़ी से उसे जिला अस्पताल ले गया। जहां से उसे ग्वालियर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने इस मामले में हलवाई प्रीतम की फरियाद पर अज्ञात आरोपित के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Posted By: Nai Dunia News Network

Mp
Mp
 
google News
google News