Gwalior Nursing Colleges News: ग्वालियर.नईदुनिया प्रतिनिधि। विजयलक्ष्मी व एमएलबी नर्सिंग कालेज और उनके अस्पतालों के फर्जीवाड़े काे लेकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में शिकायत की गई है। जिससे इन नर्सिंग कालेजों के अस्पतालों को बंद किया जा सके। हालांकि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा गालब सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल बड़ागांव को बंद करने के लिए पहले ही नोटिस जारी किया जा चुका है। अब एमएलबी अस्पताल का भी निरीक्षण कर जल्द बंद की कार्रवाई की जाएगी। इधर स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जिन तीन अस्पतालों की शिकायत हुई है उसमें महारानी लक्ष्मीबाई अस्पताल उनके दस्तावेजों में कहीं दर्ज नहीं है। जबकि गालब और एमएलबी को बंद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। गौरतलब है कि बड़ागांव में स्थित विजयलक्ष्मी व एमएलबी कालेज एक ही भवन में संचालित होते हैं। इन्हें वर्ष वर्ष 2020-21 की संबंद्धता देने के लिए मेडिकल यूनविर्सिटी जबलपुर द्वारा निरीक्षण कराया जाना है। जिसके लिए जल्द ही टीम इन नर्सिंग कालेज पहु्चेगी। टीम द्वारा निरीक्षण को आनलाइन देखने के लिए कार्यपरिषद सदस्यों को पत्र भेजा गया है। डी कैटेगिरी में उन कालेजों को रखा गया था जिनके पास कालेज संचालन की व्यवस्थाएं नहीं थी।
एक भवन में चल रहे दो नर्सिंग कालेज व 3 अस्पताल
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में शिकायत करते हुए ओमप्रताप सिंह तोमर ने बताया कि बड़ागांव में विजयलक्ष्मी और एमएलबी नर्सिंग कालेज एक ही भवन में संचालित हो रहे हैं। जिनके पास अस्पताल तक नहीं है। इसके बाद भी इन्होंने स्वास्थ्य विभाग में गालब सुपर स्पेशियलिटी,एमएलबी अस्पताल पंजीबद्ध करा रखे हैं। जबकि मेडिकल यूनिवर्सिटी को तीसरा अस्पताल महारानी लक्ष्मीबाई अस्पताल भी बता रखा है। जबकि यह तीनों ही 530बेड के अस्पताल कागजों में संचालित हो रहे हैं। हकीकत में इनके पास न भवन है और बेड, डाक्टर, स्टाफ और मरीज हैं।
इन कालेजों के अस्पताल भी जांच के दायरे में
बड़ागांव पर संचालित पृथ्वी और बीआईपीएस नर्सिंग कालेज,एसआर व डबरा नर्सिंग कालेजों के पास भी अस्पताल मौजूद नहीं है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड जानकारी जुटा रहा है। यदि इनके अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं मौजूद नहीं हुई तो उन्हें भी रद्द किया जाएगा।
इनका कहना है
प्रदेश के 19 कालेजों को वर्ष 2020-21 की संबद्धता देने के लिए निरीक्षण शुरू हो चुके हैं। ग्वालियर में भी तीन कालेजों का निरीक्षाण् अगले दो से तीन दिन में होगा। यदि इन कालेजों के पास अस्पताल नहीं है तो उन्हें संबंद्धता नहीं दी जा सकती। हालांकि कार्यपरिषद सदस्यों को भी जानकारी दे दी गई और उन्हें आनलाइन निरीक्षण करने का कहा गया है।
डा पुष्पेन्द्र बघेल, प्रभारी रजिस्टार,मेडिकल यूनिवसिर्टी जबलपुर
जबलपुर से डी कैटेगिरी के कालेजों का निरीक्षण करने के लिए टीम आने वाली है। इन कालेजों के निरीक्षण आनलाइन देखना है , पर इसके लिए मेरे द्वारा इंकार कर दिया गया। क्योंकि जिनके पास अस्पताल ही नहीं उनका निरीक्षण क्योंकि किया जा रहा है।
डा सुनील राठौर, कार्यपरिषद सदस्य
गालब सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को बंद करने का नोटिस पहले ही जारी हो चुका है, एमएलबी अस्पताल को भी जल्द बंद किया जाएगा और महारानी लक्ष्मीबाई नाम का कोई अस्पताल नहीं है। बाकी डबरा,एसआर,पृथ्वी और बीआईपीएस नर्सिंग कालेज के अस्पतालों की जांच की जा रही है।
डा मनीष शर्मा, सीएमएचओ
Posted By: anil tomar
- Font Size
- Close
- # Gwalior Nursing Colleges News
- # D category nursing colleges
- # Gwalior Health News
- # Gwalior Highlights
- # Gwalior Breaking News
- # Gwalior News
- # Gwalior
- # Gwalior Latest News
- # Gwalior Special News
- # ग्वालियर हेल्थ न्यूज
- # ग्वालियर हाइलाइट्स
- # ग्वालियर ब्रेकिंग न्यूज
- # ग्वालियर न्यूज
- # ग्वालियर
- # ग्वालियर ताजा