Gwalior Police News:ग्वालियर ( नईदुनिया प्रतिनिधि )। प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित आईपीएस मीट में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में ग्वालियर-चंबल अंचल की गूंज थीम पर ग्वालियर और चंबल जॉन के पुलिस अधिकारी थिरके। पहली बार ग्वालियर और चंबल जोन के पुलिस अधिकारियों द्वारा दी गई सांस्कृतिक प्रस्तुति को प्रथम पुरस्कार प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिया गया। इससे पूर्व प्रथम पुरस्कार जॉन के ग्रुप को कभी नहीं मिला। पिछले करीब 10 दिन से पुलिस अधिकारी, उनकी पत्नी और बच्चे इस प्रस्तुति को लेकर तैयारियों में जुटे हुए थे। दरअसल हर साल प्रदेश स्तर पर आईपीएस मीट का आयोजन किया जाता है।
जिसमें अलग-अलग पुलिस जोन को मिलाकर ग्रुप तैयार किए जाते हैं। इनकी सामूहिक प्रस्तुतियां अलग-अलग थीम पर होती है। इस बार ग्वालियर चंबल जोन के पुलिस अधिकारियों को ग्वालियर की गूंज थीम पर प्रस्तुति देनी थी। ग्वालियर की गूंज में सबसे पहले ग्वालियर के इतिहास पर बने गीत पर पुलिस अधिकारियों ने प्रस्तुति दी। इसके बाद ग्वालियर की शान संगीत सम्राट तानसेन को लेकर प्रस्तुति दी गई। एक गीत में ग्वालियर सामरिक दृष्टि से महत्वता को बताया गया।
इसी तरह अलग-अलग 8 गीतों पर पुलिस अधिकारियों ने प्रस्तुतियां दी। इस समूह में ग्वालियर जोन के एडीजी डी. श्रीनिवास वर्मा उनकी पत्नी ज्योति वर्मा, चंबल जोन के एडीजी राजेश चावला, ग्वालियर के एसएसपी अमित सांघी उनकी पत्नी दीपा सांघी, दतिया एसपी अमन सिंह राठौड़ और उनकी पत्नी प्रियांशी, आईपीएस अभिनव चौक से और उनकी पत्नी आईपीएस में मृगांखी डेका, ग्वालियर में क्राइम राज के डीएसपी आईपीएस ऋषिकेश मीणा उनकी पत्नी डॉ स्वाति मीणा एवं अन्य पुलिस अधिकारी व उनकी पत्नियों ने प्रस्तुति दी।
कलेक्टर ने टिहोली व अर्रोली की नल-जल योजनाओं का किया निरीक्षण
जल-जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन नल-जल योजनाओं का काम गुणवत्ता के साथ और तेजी से पूरा कराएं, जिससे ग्रीष्म ऋतु के दौरान इन योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिल सके। साथ ही जो नल-जल योजनायें पूरी हो चुकी हैं, उनकी लगातार निगरानी कर यह सुनिश्चित करें कि लोगों को निर्वाध रूप से पानी की आपूर्ति होती रहे। यह निर्देश कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कार्यपालन यंत्री पीएचई को दिए। कलेक्टर ने शनिवार को मुरार जनपद पंचायत के ग्राम टिहौली व अर्रोली पहुंचकर नल-जल योजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न घरों में दिए गए नल कनेक्शन देखे और गांव के इस छोर से उस छोर तक हो रही पेयजल आपूर्ति की वस्तुस्थिति जानी। इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री पीएचई अनमोल कोचर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उनके साथ थे।
Posted By: anil tomar
- Font Size
- Close
- # Gwalior Police News
- # theme of Gwalior Chambal
- # Police officers Dance
- # Gwalior Crime News
- # Gwalior Highlights
- # Gwalior Breaking News
- # Gwalior News
- # Gwalior
- # Gwalior Latest News
- # Gwalior Special News
- # ग्वालियर हाइलाइट्स
- # ग्वालियर ब्रेकिंग न्यूज
- # ग्वालियर न्यूज
- # ग्वालियर
- # ग्वालियर ताजा खबर
- # ग्वालियर स्पेशल न्यूज