Gwalior Railway News: ग्वालियर (नप्र)। रेल सुरक्षा बल के एक प्रधान आरक्षक ने शुक्रवार को रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरने के दौरान प्लेटफार्म पर गिरे एक यात्री की जान बचा ली। इस घटना का एक वीडियो बहुप्रसारित भी हुआ है, जिसमें जवान ने यात्री को कसकर पकड़ लिया व उसे पटरी पर जाने से बचा लिया। जानकारी के अनुसार झांसी एंड पर सील चेकिंग व यात्री सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक मनोज कुमार यादव प्लेटफार्म दो पर थे। तभी उन्होंने देखा कि मंगला एक्सप्रेस के कोच थर्ड एसी कोच बी-1 से उमेश तिवारी का पैर ट्रेन से फिसल गया। आरपीएफ जवान ने तत्काल यात्री को कसकर पकड़ कर प्लेटफार्म के नीचे जाने से बचाया। यात्री की जान बचाने के दौरान प्रधान आरक्षक की की वर्दी भी फट गई।
चेकिंग प्वाइंट पर नहीं रूका दूध वाहन, फूड टीम ने पीछा कर पकड़ा
शहर में बाहर से आने वाले दूध की जांच के लिए थाना पुरानी छावनी, एबी रोड पर शुक्रवार सुबह खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम तैनात की गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी बृजेश कुमार शिरोमणि, गोविंद नारायण सरगैयां, सतीश धाकड एवं सतीश शर्मा व पुलिस बल की टीम ने मुरैना की ओर से आ रहे दुध का वाहन (एमपी03 जीए 2352) को चेकिंग प्वाइंट पर रोका। वाहन के नहीं रुकने पर विभाग की टीम ने पीछा कर मोतीझील पर पकड़ लिया। वाहन के ड्राइवर एवं दूध मालिक अशोक मावई के रोके ना जाने के संबंध में पूछने पर टीम को बताया कि उसने चेकिंग प्वांइट को देख नहीं पाया था।
पवित्र अमरनाथ यात्रा की तिथि घोषित करने की मांग
श्री बाबा बर्फानी हर-हर महादेव सेवा समिति ने श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड से पवित्र अमरनाथ यात्रा की तिथि घोषित करने की मांग की है। अमरनात यात्रा एक साल में एक बार होती है। इस यात्रा का इंतजार श्रद्धालुओं को रहता है। समिति के सचिव पन्नालाल गौड़ व लोकेंद्र ने बताया कि अमरनाथ यात्रा पर जाने से पहले मेडिकल रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है। इसके साथ ही ट्रेन से जाने के लिये रिजर्वेशन के लिये काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। क्योंकि जम्मू तक जाने के लिये काफी कम ट्रेन हैं। रेल में रिजर्वेशन चार माह पहले से प्रारंभ हो जाता है।
Posted By: anil tomar
- Font Size
- Close