Gwalior Registry News: ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। महिला दिवस पर महिलाओं को दस्तावेज पंजीयन में दो प्रतिशत छूट दिए जाने की घोषणा बुधवार से लागू हो गई है। इसका गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जिले में प्रतिदिन बुक होने वाले 100 से अधिक स्लॉट में गुरुवार के लिए 50 स्लॉट महिलाओं के नाम पर बुक हुए हैं। वरिष्ठ जिला पंजीयक यूएस वाजपेई ने बताया कि 30 अप्रैल तक पुरानी दरों पर पंजीयन किए जा रहे हैं। इसको लेकर प्रतिदिन जो स्लॉट बुक हो रहे हैं, उसके हिसाब से ऑसतन 130 से अधिक रजिस्ट्री हो रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ लोग महीने के आखिर में दस्तावेज पंजीयन कराने की योजना बना रहे हैं। इससे कार्यालयों में सोशल डिस्टेंसिंग के टूटने की संभावना रहेगी इसलिए हो सके तो महीने के आखिरी दिनों का इंतजार करने की बजाय किसी भी दिन स्लॉट बुक कराकर पंजीयन कराना सही रहेगा ताकि कोविड गाइडलाइन का पालन कराने में आसानी रहे।
उल्लेखनीय है कि शासन स्तर से रजिस्ट्री में सरकार ने महिलाओं केि लए न केवल स्लाट अलग बुक करने की सुविधा दी है, बल्कि शुल्क में भी 2 फीसदी के करीब छूट दे रही है। ऐसे में महिलाओं के नाम से इन दिनों लोग अपनी प्रापर्टी व जमीन आदि खरीद रहे हैं।
Posted By: anil.tomar
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे