- सीधी बस हादसे के बाद चलाया जा रहा है अभियान
Gwalior RTO News: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। सीधी बस हादसे से सबक लेते हुए परिवहन विभाग ने ग्वालियर में सात दिन(17 से 23 फरवरी) में 350 बसों को चेक किया। शहर के चार प्वाइंट मुरैना रोड, भिंड रोड, झांसी रोड और शिवपुरी लिंक रोड पर चेकिंग के दौरान बसों से जुर्माना वसूला और ओवरलोड बसों को जब्त भी किया गया। इस अभियान के दौरान मंगलवार को भी चेकिंग की गई। वहीं ओवरलोड के मामले में नौ बस आपरेटरों को परमिट निरस्त करने के लिए नोटिस जारी कर 25 फरवरी तक जवाब मांगा है।
18 बसों पर ओवर लोडिंग के मामले में जुर्माना किया गया।
अपर आयुक्त अरविंद श्रीवास्तव के नेतृत्व में मंगलवार को भी झांसी व शिवपुरी हाईवे पर बसों के खिलाफ कार्रवाई की गई। ओवरलोड व परमिट की शर्तों का उल्लंघन करने वाली 18 बसों पर कार्रवाई की गई और एक लाख 51 हजार रुपये जुर्माना किया गया। एक बस बिना परमिट चलती मिली, जिसे जब्त कर लिया गया। वहीं डबरा की ओर आ रही 32 सीटर बस में 12 सवारियां ओवरलोड मिलीं। इस कार्रवाई को लेकर आपरेटरों ने हड़कंप मच गया। ज्ञात हो कि विभाग ने 17 फरवरी से ओवर लोड बसों के खिलाफ अभियान चलाया था।

Gwalior Cleanliness Campaign News: वाकाथान से बढेंगे रैंकिंग के कदम, स्वच्छ ग्वालियर की शपथ लेंगे हम
यह भी पढ़ें ग्वालियर में सात दिन के आंकड़े
- 350 बसों को चेक किया गया
- 78 बसों से 3.69 लाख रुपये जुर्माना वसूला
- 34 बसों को जब्त किया
प्रदेश के सात दिन के आंकड़े
-10,529 बसों को चेक किया गया
-1995 बसों से 72.50 लाख जुर्माना वसूला
- 81 बसें बिना परमिट चलती मिली
- 675 बसें ओवरलोड मिलीं
- 174 बसों की फिटनेस सही नहीं थी
- 27 बसों पर बीमा नहीं था
- 49 बसों के चालकों पर लाइसेंस नहीं था
- 138 बसों पर कंडक्टर बिना लाइसेंस के थे
Posted By: anil.tomar
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
Show More Tags