-स्वजन कई बार एसएसपी से मुलाकात कर चुके हैं, मोबाइल भी अब तक नहीं चालू
जाेगेंद्र सेन, ग्वालियर नईदुनिया। सवा माह से लापता क्रशर कारोबारी राजेश नीखरा का पुलिस अब तक कोई सुराग नही लगा पाई है। वे 15 अप्रैल की सुबह बसंत बिहार स्थित कोठी से घूमने के लिए निकले थे। उसके बाद फिर घर नहीं लौटे। सीसीटीवी फुटेज में उनकी आखिरी तस्वीर एलआइसी तिराहे पर कैद हुई है और मोबाइल की अंतिम लोकेशन क्रेशर बाग स्थित मल्टी रेसकोर्स रोड की मिली है। पुलिस की जांच इससे आगे नहीं बढ़ पाई है। व्यापारी की गुमशुदगी झांसी रोड थाने में दर्ज हैं। पुलिस का दावा है कि गुमशुदा व्यापारी की निरंतर तलाश की जा रही है।
बसंत विहार निवासी राजेश नीखरा वैश्य समाज में एक जाना पहचाना नाम हैं और उनका क्रशर कारोबार शहर से लेकर राजस्थान तक फैला हुआ है। पचास से अधिक कर्मचारी उनके अंतर्गत कार्यरत हैं। बेटा विदेश में पढ़ता था, जो कि पिता के लापता होने की खबर मिलने पर वापस आ गया है। पुलिस ने बताया कि राजेश नीखरा प्रतिदिन घूमने के लिए जाते थे। 15 अप्रैल को भी वह घूमने के लिए गए थे। उसके बाद घर वापस नहीं लौटे। मोबाइल उनका स्विच्ड आफ हो गया था। शाम तक घरवालों ने उनका इंतजार किया। व्यापारी के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने की सूचना झांसी रोड थाना पुलिस को दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर व्यापारी की तलाश की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने बताया कि लापता व्यापारी के घरवाले किसी से कारोबारी रंजिश होने से इनकार कर रहे हैं। पुलिस व्यापारी का सुराग लगाने के लिए कर्मचारियों से पूछताछ करने के साथ जन्म कुंडली खंगाल चुकी है। इसके बाद भी व्यापारी का क्लू नहीं लगा है। अनाधिकृत रूप से पुलिस का मानना है कि व्यापारी किसी परेशानी के चलते स्वयं ही घर छोड़कर चले गए हैं, क्योंकि अब तक कोई धमकी भरा काल या फिर फिरौती की मांग भी नही आई है।
Posted By: vikash.pandey
- Font Size
- Close
- # gwalior crime news
- # gwalior crusher businessman news
- # gwalior police news
- # gwalior missing businessman news
- # gwalior highlights
- # gwalior breaking news
- # ग्वालियर क्राइम न्यूज
- # ग्वालियर क्रशर व्यवसायी न्यूज
- # ग्वालियर पुलिस न्यूज
- # ग्वालियर मिसिंग व्यवसायी न्यूज
- # ग्वालियर हाइलाइट्स
- # ग्वालियर ब्रेकिंग न्यूज