Gwalior scholarship News: ग्वालियर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। जीवाजी विश्वविद्यालय(जेयू) की अध्ययनशालाओं में पढ़ रहे मेधावी छात्रवृत्ति श्रेणी के 276 छात्रों को छात्रवृत्ति अभी तक नहीं मिली है। जो छात्रवृत्ति नवंबर माह तक मिल जाना चाहिए थी उसे स्वीकृत होने में ही जनवरी तक का समय लग गया। इसके बावजूद भी अब तक स्वीकृत हुई 1.32 करोड़ की राशि छात्रों के खाते में नहीं पहुंची है। एक ओर छात्रवृत्ति की फाइल कभी आडिट सेक्शन तो कभी अधिकारियों के चैंबर में घूम रही है। वहीं दूसरी ओर छात्रों पर सेमेस्टर फीस भरने के लिए अध्ययनशाला से लगातार दबाव बनाया जा रहा है। जब छात्र इस मामले की शिकायत लेकर एसएसएसटी सेल और उप-कुलसचिव के चैंबर में जाते हैं तो वहां से भी कोई जवाब नहीं मिलता है। अधिकतर छात्र फार्मेसी, मैनेजमेंट, विधि संस्थान और रसायन अध्ययनशाला के हैं। अन्य विभागों के मेधावी छात्र भी इस समस्या से जूझ रहे हैं। जब जेयू प्रबंधन से इस बारे में बात करो तो वह भी स्पष्ट जवाब नहीं दे रहे हैं।

सीएम हेल्पलाइन पर भी 120 शिकायतें दर्ज

मध्यप्रदेश में शिक्षण संस्थानों पर लगी सीएम हेल्पलाइन के मामले में अव्वल जीवाजी विवि में छात्रवृत्ति की शिकायतें दर्ज हैं। सूत्रों की मानें तो लगभग 120 से अधिक शिकायतें सिर्फ उन छात्रों की हैं जिन्हें छात्रवृत्ति नहीं मिल रही है। वहीं छात्रों का कहना है कि छात्रवृत्ति के लिए एससीएसटी सेल से डीआर आफिस में चक्कर लगाने पड़ते हैं, जब कोई समाधान नहीं मिलता तो फिर सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवा देते हैं।

शासन की ओर से ही छात्रवृत्ति स्वीकृत होने में देरी हुई है, छात्रों की समस्या को ध्यान में रखते हुए इस प्रक्रिया को प्राथमिकता से लेकर जल्द ही पूरा करवाया जा रहा है।

डा. राजेंद्र कुमार बघेल कुलसचिव, जेयू

Posted By: anil tomar

Mp
Mp
 
google News
google News