Gwalior Smart city News: ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। ग्वालियर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कार्पोरेशन द्वारा शहर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए कुल 58 परियोजनाएं शुरू की गई थीं, जिनमें से 38 पूरी हो चुकी हैं। अभी भी 20 परियोजनाएं ऐसी हैं, जिनका काम अभी या तो चल रहा है या फिर शुरू ही नहीं हुआ है। स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन का कार्यकाल जून 2023 तक है। ऐसे में इन परियोजनाओं को पूरा करने के लिए सिर्फ चार महीने का समय ही शेष बचा हुआ है।

केंद्र सरकार की 100 स्मार्ट सिटी का प्रथम चरण का कार्यकाल 30 जून 2021 में पूरा किया जाना था, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते कार्यकाल को दो साल का बढ़ाकर जून 2023 तक स्मार्ट सिटी के सभी प्रोजेक्ट को पूरे करने होंगे। शहर में स्मार्ट सिटी योजना के तहत किए जा रहे 58 कार्यों में से 38 पूर्ण हो चुके हैं और 20 कार्य अभी भी अधूरे पड़े हैं, इन्हें जून 2023 तक पूर्ण करना है। वर्तमान में स्मार्ट सिटी की म्यूजिकल फाउंटेन, टाउन हाल, फसाड लाइटिंग, फूलबाग चौपाटी, इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर, डिजिटल लाइब्रेरी, पार्क, स्मार्ट टायलेट्स, गोरखी स्कूल, जीआईएस सब स्टेशन जैसे काम पूरे हो चुके हैं। वहीं स्मार्ट रोड अंडर ग्राउंड मल्टी लेवल पार्किंग सहित 15.62 किमी की सड़क, आईएसबीटी परियोजना का कार्य, शासकीय प्रेस बिल्डिंग का जीर्णोद्धार, राजपायगा रोड, तीन कचरा ट्रांसफर स्टेेशन, शहर के चार प्रवेश द्वार, गोला का मंदिर से एयरपोर्ट तक सर्विस रोड का निर्माण जैसे कार्य अधूरे पड़े हुए हैं। इन्हें जून 2023 तक पूरा करना संभव नजर नहीं आ रहा है। इस मामले में स्मार्ट सिटी की मुख्य कार्यपालन अधिकारी नीतू माथुर का कहना है कि स्मार्ट सिटी के तहत 58 परियोजनाओं में से 38 के कार्य पूरे हो चुके है। कुछ परियोजनाएं एक महीने में पूरी भी होने वाली है। हमारी पूरी कोशिश है कि सभी परियोजनाएं समय सीमा में पूर्ण हों।

Posted By: anil tomar

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close