Gwalior swimming competition: ग्वालियर.नईदुनिया प्रतिनिधि। स्विमिंग पर पुरुषों को वर्चस्व माना जाता है, मगर बुधवार को महिलाओं ने पानी में गोता लगाकर न केवल सोना-चांदी (पदक) जीता, बल्कि अपनी प्रतिभा का लोहा भी मनवा दिया।
लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षण संस्थान के तरण ताल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में खेलो इंडिया के अंतर्गत च्दस का दमज् महिला तैराकी स्पर्धा आयोजित की गई। जिसमें 70 से एथलीटों ने 50- 100 मीटर फ्री स्टाइल, 50 मीटर बैकस्ट्रोक, 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक, 50 मीटर बटरफ्लाई स्ट्रोक में भाग लिया। सुबह 9 बजे से शुरू प्रतियोगिता का शुभारंभ विंग कमांडर श्वेता बत्रा भारतीय वायु सेना ने तैराकों से परिचय कर किया। डीएसपी हिना खान, ओलिंपियन हाकी खिलाड़ी नवनीत कौर, डा. मेघा गुप्ता, एलएनआइपी के प्रभारी कुलपित विवेक पांडे विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे। समापन पर कर्नल अरविदं झा, जिला अमेच्योर ओलिंपिक एसोसिएशन के सचिव शिववीर सिंह भदौरिया, वायएस राजपूत ने पुरस्कार बांटे। स्वागत मप्र तैराकी संघ के सचिव जय कुमार वर्मा, ग्वालियर तैराकी संघ के सचिव राजेंद्र उपाध्याय, कोषाध्यक्ष सचिन पाल, निगम के नोडल सहायक खेल अधिकारी एएस शर्मा, त्रिलोक सिंह, विनीता वाजपेयी, गौरव संनौत्रा, मनोज साहू, साई के कोच परमजीत सिंह, निशिल, अरुण सिंह ने किया। संचालन निगम की नोडल सहायक खेल अधिकारी विजेता सिंह ने किया। यह प्रतियोगिता भारतीय खेल प्राधिकरण, भारतीय तैराकी संघ के निर्देशन में मप्र तैराकी संघ द्वारा आयोजित की गई थी।
परिणाम
- अंडर 11 100 मीटर फ्रीस्टाइल : शंभवी सिंह प्रथम, आराध्या द्वितीय, हृदया साहू तृतीय (तीनों ग्वालियर)।
- अंडर 12-14 100 मीटर फ्रीस्टाइल : निहारिका बोस प्रथम, कशिका दाहिया द्वितीय, ओजस्वी गुप्ता तृतीय(तीनों ग्वालियर)।
- अंडर 15-17 100 मीटर फ्रीस्टाइल : मानवी श्रीवास्तव प्रथम जबलपुर, लावन्या वाजपेयी द्वितीय, आहना रावल तृतीय (दोनों ग्वालियर)।
- अंडर 18-25 100 मीटर फ्रीस्टाइल : मौली अहमद प्रथम, अंजली तनवार द्वितीय, रैनादेवी तृतीय (दोनों ग्वालियर)।
- अंडर 11 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक : आराध्या प्रथम ग्वालियर, मान्या द्वितीय भोपाल, शंभवी सिंह तृतीय ग्वालियर।
- अंडर 12-14 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक : निहारिका बोस प्रथम, ओजस्वी गुप्ता द्वितीय, लांभा प्रशांत अरजरिया तृतीय (तीनों ग्वालियर)।
- अंडर 15-17 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक : मानवी श्रीवास्वत प्रथम जबलपुर, लावन्या बाजपेयी द्वितीय, अनन्या फुलकर तृतीय (दोनों ग्वालियर)।
- अंडर 18-25 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक : ओशीन नामदेओ प्रथम जबलपुर, अंकिता हलदार द्वितीय, रैनादेवी तृतीय (दोनों ग्वालियर)।
- अंडर 35-45 50 मीटर फ्रीस्टाइल : शुक्ला बोस प्रथम, सुरभी चौधरी द्वितीय, वंदना पाठक तृतीय (दोनों ग्वालियर)।
Posted By: anil tomar