ग्वालियर.नईदुनिया प्रतिनिधि। गिरवाई पर स्थित बाबा की पहाड़ी पर बुधवार को मनोज कुशवाह के निर्माणाधीन मकान की छत पर दो हथगोले पड़े मिले। हथगोले देखकर क्षेत्र में दहशत फैल गई। पुलिस बम निरोधक दस्ते के साथ मौके पर पहुंची। बीडीएस टीम ने दोनों हथगोलों को डिफ्यूज किया। फरियादी का कहना है कि उसकी किसी से रंजिश नहीं है। गिरवाई थाना पुलिस ने हथगोले फेंकने वालों की तलाश शुरू कर दी है।
गिरवाई पर बाबा की पहाड़ी निवासी मनोज कुशवाह का भवन निर्माण का कार्य चल रहा है। मनोज घर के पास ही किराये के मकान में रहता है। आज सुबह निर्माणाधीन मकान में तराई करने के लिए गया। मकान पर छत पर दो हथगोले पड़े देखकर वह डर गया। उसने पड़ोसी भी बुला लिए। छत पर हथगोले पड़े होने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा कि छत से हथ से ने दो हथ गोले पड़े थे। वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर हथगोलो की पड़ताल के लिए बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुला लिया। टीम ने दोनों हथगोलो को डिफ्यूज कर दिया। बीडीएस टीम ने बताया कि यह हथगोले किसी ने खदानों से जुड़े व्यक्ति बनाए हैं। हथगोले बनाने में खदानों में विस्फोट करने वाली सामग्री का उपयोग किया। यह हथगोले काफी शक्तिशाली हैं। फरियादी ने पुलिस को बताया कि उसकी किसी रंजिश नहीं है। मकान निर्माणाधीन होने के कारण चारों तरफ से खुला है और चौकीदार की भी व्यवस्था नहीं है। गिरवाई थाना पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस पड़ताल कर हथगोले बनाने वालों की तलाश कर रही है।
Posted By: anil.tomar
- #Gwalior Crime News
- #miscreants threw grenades at the house
- #Gwalior Highlights
- #BDS team deactivated
- #Gwalior Breaking News
- #Gwalior News
- #Gwalior
- #Gwalior Latest News
- #Gwalior Special News
- #ग्वालियर हाइलाइट्स
- #ग्वालियर ब्रेकिंग न्यूज
- #ग्वालियर न्यूज
- #ग्वालियर
- #ग्वालियर ताजा खबर
- #ग्वालियर स्पेशल न्यूज