Gwalior theft News: ग्वालियर, (नईदुनिया प्रतिनिधि)। ग्वालियर की पाश कॉलोनी हरिशंकर पुरम में रहने वाले कारोबारी के घर से लाखों रुपए के गहने चोरी हो गए। गहने चोरी करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसके घर में काम करने वाली बाई ही निकली। इस मामले में झांसी रोड थाना पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर ली है। बाई को पूछताछ के लिए थाने में बैठाया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। गहनों की कीमत करीब पांच लाख रुपये है।

हरिशंकर पुरम में रहने वाली शैलजा गुप्ता के पति कारोबारी है। उनके घर से अलमारी में रखे करीब ₹500000 कीमत के गहने चोरी हो गए। शादी में जाने के लिए जब उन्होंने गहने निकालने के लिए अलमारी खोली तो गायब थे। पूरे घर में गहने ढूंढे लेकिन गहने नहीं मिले। उसी दिन से बाई भी गायब हो गई। उन्हें शक हुआ और बाई से संपर्क किया तो उसने फोन भी नहीं उठाया। इसके बाद यह लोग झाँसी रोड थाने पहुंचे और एफ आई आर दर्ज करवाई। पुलिस अधिकारियों का कहना है जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

नौकर रखें तो पहले पड़ताल कर लें

नौकर रखने से पहले सावधानी रखें, क्योंकि ऐसे कई मामले हाल ही में सामने आए हैं, जिसमें नौकर ही आरोपी निकले। नौकर ही चोर लुटेरे निकले हैं।

ये हुई घटनाएं

- दाल बाजार के कारोबारी गोकुल बंसल के गोदाम से 50 लाख रुपये क़ीमत से ज्यादा का सामान चोरी हो गया। इसमें तीन चोर और इनका एक साथी आरोपित निकला। - शहर से 1.20 करोड़ रुपये की लूट का ताना बाना नौकर ने ही बुना था। 6 घंटे में पुलिस ने लूट की घटना ट्रेस कर ली थी।

- जब भी कोई नौकर रखे तो सावधानी जरूर रखें, उसके बारे में पूरी पड़ताल करें, उसका पुलिस वेरिफिकेशन जरूर करवाएं। संबंधित थाने में नौकर की सूचना दें। वर्जन: नौकर रखने से पहले पुलिस वेरिफिकेशन करवाना जरूरी है। जब कोई वारदात होती है तो पूर्व से ही जानकारी हमारे पास होती है, इससे आरोपित को पकड़ने में आसानी होती है। हर गतिविधि पर भी जरूर नजर रखें। राजेश डंडोतिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

Posted By: anil tomar

Mp
Mp