Gwalior theft News: ग्वालियर, (नईदुनिया प्रतिनिधि)। शादी समारोह अब दोबारा शुरू होने जा रहे हैं। शादी समारोह शुरू होते ही महिला और बच्चा चोर गैंग सक्रिय हो जाती है। इसलिए अगर आप शादी समारोह में जा रहे हैं या फिर आपके घर में किसी की शादी है तो सावधान रहें, क्योंकि बाहर से आने वाली यह गैंग लगातार गहने और रुपए चोरी करने की वारदातों को अंजाम दे रही है। लेकिन अभी तक पुलिस इस गैंग को पकड़ नहीं पाई है।
नवंबर में ज़ब शादी समारोह शुरू हुए तो शादी समारोह शुरू होने के बाद और दिसंबर तक शहर में लगातार शादियाँ हुईं। शहर के मैरिज गार्डन होटल फुल रहे। देवउठनी एकादशी के साथ जैसे ही शादियों का मौसम शुरू हुआ था तो मैरिज गार्डन में चोरी की घटनाएं एकदम से बढ़ गई थी। मैरिज गार्डन में से गहने और रुपयों से भरे बैग चोरी होना शुरू हो गए। लगातार चोरी की घटनाएं हुई। जिन लोगों के रुपए और गहने चोरी हुए उन लोगों ने एफआइआर भी दर्ज करवाई। लेकिन पुलिस एक भी मामले में आरोपित को नहीं पकड़ पाई। हर वारदात में महिला चोर और बच्चा चोर ही सीसीटीवी कैमरे में दिखे। सीसीटीवी कैमरे में चोरों के चेहरे नजर आने के बाद भी पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़ पाई। अब फिर से शादियों का मौसम शुरू होने जा रहा है। बसंत पंचमी के साथ ही सहा लग शुरू हो जाएंगे। 27 जनवरी को शहर में सबसे ज्यादा शादियां है। इस दिन लगभग सभी मैरिज गार्डन और होटल बुक है। इसके चलते चोर गैंग भी अब दोबारा सक्रिय होगी। यही वजह है जिनके घर में शादियां हैं या जो शादी में शामिल होने जा रहे हैं उन्हें विशेष सावधानी रखने की जरूरत है। क्योंकि पुलिस भी इन चोर गैंग को रोकने में नाकाम है।
Posted By: anil tomar
- Font Size
- Close
- # Gwalior theft News
- # Gwalior Crime News
- # Gwalior Highlights
- # Burning Car in Gwalior
- # Gwalior Breaking News
- # Gwalior News
- # Gwalior
- # Gwalior Latest News
- # Gwalior Special News
- # ग्वालियर हाइलाइट्स
- # ग्वालियर ब्रेकिंग न्यूज
- # ग्वालियर न्यूज
- # ग्वालियर
- # ग्वालियर ताजा खबर
- # ग्वालियर स्पेशल न्यूज