Gwalior Traffic News: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। स्मार्ट सिटी रोड परियोजना के अंतर्गत तैयार कराई जा रही राजपायगा रोड पर रोज जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। इसका कारण यह है कि यहां अभी माधव डिस्पेंसरी की ओर सड़क तैयार कराई गई है, जबकि दूसरी ओर जैन छात्रावास की तरफ सड़क का निर्माण चल रहा है। ऐसे में सिर्फ एक ही लेन से वाहनों की आवाजाही हो रही है, लेकिन माधव डिस्पेंसरी की तरफ खड़े होने वाले ठेलों और कारों की वजह से वाहनों को निकलने की जगह ही नहीं मिल रही है।

इसके चलते जाम लगता है और वाहन रेंगते हुए निकलते हैं। दरअसल, पहले स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन ने माधव डिस्पेंसरी की तरफ रोड तैयार कराई थी, ताकि जयारोग्य अस्पताल समूह में एंबुलेंस व अन्य साधनों से लाए जाने वाले मरीजों को परेशानी का सामना न करना पड़े। जितने समय तक यहां सड़क का काम चला, उस समय तक तो यहां ठेले व कारें लगना बंद हो गए थे, लेकिन सड़क का निर्माण पूरा होने के बाद ये ठेले फिर से यहां खड़े होने लगे हैं। न तो नगर निगम का मदाखलत अमला यहां कार्रवाई कर रहा है और न ही ट्रैफिक पुलिस बल यहां सड़क किनारे खड़ी होने वाली कारों को हटाने की कार्रवाई कर रहा है। इसके चलते यहां जाम के हालात बन रहे हैं। नईदुनिया प्रतिनिधि ने शनिवार को इस सड़क का जायजा लिया, तो पाया कि यहां बाईं तरफ जहां ठेले यातायात में बाधक बन रहे थे, तो वहीं दांई तरफ जितने हिस्से में सड़क तैयार हो चुकी थी वहां कारें खड़ी हो रही हैं।

कार्रवाई की जाएगी अभी सड़क निर्माण कार्य चलने के कारण हम राजपायगा रोड पर कार्रवाई नहीं कर रहे थे। यातायात में बाधक बने हाथ ठेलों को हटाया जाएगा, इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस का सहयोग लेकर कारों को भी हटाया जाएगा।

शैलेंद्र सिंह चौहान मदाखलत अधिकारी नगर निगम

Posted By: anil tomar

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close