Gwalior Weather News: ग्वालियर . नईदुनिया प्रतिनिधि। । जम्मू-कश्मीर में आए पश्चिमी विक्षोभ के असर से शहर के मौसम में अब परिवर्तन देखने को मिलेगा। दिन में आसमान में बादल छाए रहेंगे। शाम तक आंधी और वर्षा की संभावना जताई गई है। इसका असर मंगलवार की शाम से दिखना शुरू हो गया है। पिछले तीन दिन से राजस्थान से आ रही गर्म हवाओं के चलते शहर तप रहा था।
सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात सीजन की सबसे गर्म रात रही और पूरे प्रदेश में ग्वालियर की यह रात सबसे ज्यादा गर्म थी। राजस्थान की ओर से आ रही गर्म हवाओं के चलते रात का तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि दिन का तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस पर स्थिर रहा।
अगले तीन से चार दिन तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा
पश्चिमी विक्षोभ के असर से मंगलवार को दोपहर के बाद आसमान में हल्के बादल छा गए थे और शाम होते-होते पूरा आसमान बादलों से पट गया। इसके चलते देर शाम शहर के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में जम्मू-कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है। इसके चलते अगले तीन से चार दिन तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। दिन में तेज धूप निकलेगी, जबकि शाम को बादल छाएंगे। इसके साथ ही आंधी-बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है। हालांकि यह भी संभावना जताई गई है कि तापमान में अब उछाल होने की संभावना कम है, बल्कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से अब पारा कुछ कम होगा। सूरज के तेवर भी नर्म हो जाएंगे और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। 25 मई से नौतपा की भी शुरूआत हो रही है। माना जाता है कि नौतपा में सीजन की सबसे ज्यादा गर्मी पड़ती है, लेकिन नौतपा भी इस बार लोगों को ज्यादा परेशान नहीं करेंगे, क्योंकि 26 मई को जम्मू-कश्मीर में एक और मजबूत पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना बनी हुई है। इसके कारण 31 मई तक मौसम में गर्मी नहीं बढ़ेगी।
Posted By: anil tomar