Gwalior Weather News: ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। जम्मू कश्मीर में सक्रिय पश्चिमी शनिवार को कमजोर पड़ गया है। इस वजह से ग्वालियर सहित अंचल में आसमान साफ रहेगा। आंधी, वर्षा व ओलों का जो खतरा था, वह टल गया। अब सात दिनों तक मौसम साफ रहेगा। इसके चलते रविवार को दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने से गर्मी बढ़ेगी। 30 मार्च को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसका असर तीन अप्रैल के आसपास नजर आएगा। मौसम एक बार फिर से बिगड़ सकता है।

जम्मू कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से राजस्थान में चक्रवातीय घेरा बन गया था। इसके चलते पिछले दो दिनों से शहर सहित अंचल का मौसम बिगड़ गया था। गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो रही थी, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई थी क्योंकि खेतों में गेहूं की फसल पककर तैयार खड़ी है। मौसम विभाग ने भी वर्षा व ओलों की बारिश होने से फसलों को भारी नुकसान की संभावना जताई थी, लेकिन आसमान साफ होने से किसानों की चिंता दूर हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी सात दिन तक आसमान साफ होने से तेज धूप निकलेगी, जिससे गेहूं की फसल कटने की स्थिति में आ जाएगी। इसके अलावा अगले सात दिनों में दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने के आसार जताए गए हैं और रात का तापमान स्थिर ही रहेगा। हालांकि शनिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.1 डिसे अधिक रहा, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से 2.1 डिसे कम रहा, जिसकी वजह से मौसम में ठंडक रही। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में आए पश्चिमी विक्षोभ और अरब सागर से आ रही नमी के कारण राजस्थान में बने चक्रवातीय घेरे के कारण ग्वालियर के घाटीगांव व भितरवार सहित चंबल अंचल के अधिकतर जिलों में ओलावृष्टि हुई थी। इस ओलावृष्टि के कारण खेतों में खड़ी फसल बर्बाद हो गई। इससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें आ गई थीं।

Posted By: anil tomar

Mp
Mp