Hello Doctor: ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। लचिलाती धूप में पसीना पसीना होता शरीर त्वचारोग का कारण बनता है। क्योंकि पसीना शरीर व पहने गए कपड़ों से चिपक जाता है जिससे फंगल संक्रमण बढ़ता है। जो शरीर में खुजली, दाने, लाल चकते आदि का कारण बनता है। इस भीषण गर्मी में त्वचारोग सबसे अधिक बच्चों से लेकर बड़ों तक को प्रभावित कर रहा है। इसलिए जरुरी है कि गीले और तंग वस्त्र न पहने, सूती वस्त्रों का उपयोग करें और नहाते वक्त साबुन जरूर लगाएं।

यह बात गजराराजा मेडिकल कालेज के एसोसिएट प्रोफेसर एवं त्वचा रोग विशेषज्ञ डा. दीपक शर्मा ने कही। डा. शर्मा का कहना था कि गर्मी में शरीर से अधिक पसीना निकलता है, इसलिए पानी की कमी भी त्वचारोग का कारण बन सकती है। जिसकी आपूर्ति के लिए दिन में करीब 3 से 4 लीटर पानी का सेवन करें। बाहर का तला हुआ भोजन करने से बचें। हरी सब्जी व मौसमी फलों का सेवन करें, धूप में निकलने से बचें। यदि किसी को चेहरे पर दाग, धब्बे, दान, लाल चकते की शिकायत है तो वह बिना डाक्टर के परामर्श के दवा का उपयोग न करें। क्योंकि एक बार स्टेरोइड का प्रयोग होने पर बीमारी को नियंत्रण में करना कठिन हो जाता है, इसलिए सावधानी रखें और धूप और गर्मी से बचें।

प्रश्न: मेरी उम्र 34 साल है, गर्मी में पिंपल्स हो जाते है। यह सीजनल है या बीमारी है। शेखर, लखनऊ

जवाब: मौसम में बदलाव होने पर यह परेशानी हो सकती है। पिंपल्स से यदि आपको कोई परेशानी आ रही है तो उसका उपचार लें अन्यथा यह सीजनेवल भी हो सकता है और स्वत: ठीक भी हो जाते हैं।

प्रश्न: मेरे दो बच्चे है जो पहले चलते थे लेकिन बाद में उन्होंने चलना बंद कर दिया क्या करें। श्रीराम, गोला का मंदिर

जवाब: आप एक बार हजार बिस्तर आकर दिखवा लें तो वहां पर सभी प्रकार की सुविधाएं और डाक्टर मौजूद हैं जो आपको बेहतर उपचार देंगे।

प्रश्न: गर्मी में त्वचा पर फंगल आ जाता है, त्वचा काली पड़ जाती है क्या कारण है। राहुल पांडे, गुढ़ागुढ़ी का नाका जवाब: फंगल का खाना पीने से कोई रिश्ता नहीं, नहाने के बाद गीले कपड़े न पहने, शरीर पूरी तरह से सूखाकर ही कपड़े पहनें, स्टेरोयड क्रीम का उपयोग न करें और पसीने से बचें।

प्रश्न: मेरे पैरों में खुजली और नाखून खराब हो रहे हैं क्या करें। नरेन्द्र प्रताप सिंह, आदर्शपुरम

जवाब: नाखून फंगल से खराब होता है, इसे वैसलीन पेट्रोलियम जेली लगा कर इस समस्या को रोका जा सकता है। यदि लाभ न मिले तो एक बार अस्पताल में आकर दिखवा लें तो बेहतर उपचार दिया जा सकता है।

प्रश्न: ठंडे पानी या फिर बारिश के पानी में नहाने पर शीत की शिकायत होती है क्या करें। पीएस राजपूत, लक्ष्मीगंज

जवाब: नहाने के तुरंत बाद नारियल का तेल लगाएं, इससे लाभ मिलेगा। जांच आदि तो तब कराएं जब आपको आराम न मिले पहले उपाय करें और उपचार लें।

प्रश्न: गर्मी के कारण हाथ की उंगलियां में दाने होते है, जिससे गर्म सा फील होता है। तनूजा बड़े, शिंदे की छावनी

जवाब: तौलिया आदि से न रगड़ें, हाथ धोने पर माइस्चराइजर लगाएं, जिससे लाभ होगा। यदि आराम न मिले तो आप दिखवाएं।

प्रश्न: मैं धूप में निकलता हूं तो मुझे लाल चकते हो जाते हैं और जलन होती है क्या करें। रामपाल सिंह राठौर, निवाड़ी

जवाब: यह भी शीत की शिकायत है, इसमें आप धूप से बचाव करें और माइस्चराइजर लगाएं व काटन के कपड़े पहनें।

प्रश्न: मेरे चहरे पर दाग धब्बे हो जाते हैं, कभी सही हो जाते और फिर आ जाते क्या करें। लोकेश कौरव, ग्वालियर

जवाब: धूप से बचाव करें, सरसों का तेल न लगाएं और नींबू का पानी पिएं। घर के बाहर से आते हैं तो चहरे को ठंडे पानी से साफ करें। यदि लाभ न मिले तो हजार बिस्तर में आकर दिखवा लें।

प्रश्न: गर्म या ठंडा खाने से मुझे शीत हो जाती है, चकते आ जाते है और बेहोश हो जाता हूं। क्या करुं। सलीम खान, विरावली

जवाब: खाने में मूंगफली और गाय का दूध शामिल न करें और हजार बिस्तर अस्पताल में आकर त्वचारोग विभाग में दिखवा लें।

प्रश्न: मैं पिछले साल अंडमान गई थी वहां से लौटी तो चेहरे पर छोटे दाने है क्या करें। निधि, ग्वालियर

जवाब: आप विटामिन सी का सेवन करें, सरसों का तेल शरीर में न लगाएं, इसके स्थान पर आप माइस्चराइजर लगाएं। सप्ताह में दो बार शैंपू करें और हरी सब्जी खाने में शामिल करें, लाभ मिलेगा।

प्रश्न: आंखों के नीचे डार्क सर्किल हैं, इन्हें दूर करने के लिए क्या दवा लेना चाहिए या नहीं। प्रियंका, ग्वालियर

जवाब: नींद पूरी न लेने पर भी डार्क सर्किल की शिकायत बढ़ जाती है। विटामिन सी की आपूर्ति करें, नींबू पानी पिएं और मोबाइल का समय कम करें और देर रात तक ना जागें। न्यूट्रेशन लें पर तनाव न लें तथा सन प्रोटक्शन भी लें।

Posted By: anil tomar

Mp
Mp