विजय सिंह राठाैर, ग्वालियर नईदुनिया। ग्वालियर अखिल भारतीय अग्रवाल परिचय सम्मेलन द्वारा 83 वें युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन शिंदे की छवानी स्थित सिटी प्लाजा में हुआ। रविवार को हुए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल, समाज सेवी विष्णु अग्रवाल, ओपी मित्तल पूर्व पुलिस अधीक्षक ग्वालियर, उमेश गुप्ता, संदीप मंगल आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम कि अध्यक्षता राजेश ऐरन राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की। उन्होंने अग्रबंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को मिलजुल कर सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वाह करना होगा। सैकड़ों युवक ऐसे हैं, जिनके विवाह नहीं हो पा रहे हैं। परिचय सम्मेलन कार्यक्रम में अग्रवाल परिचय पत्रिका का विमोचन रमेश अग्रवाल पूर्व विधायक एवं विष्णु अग्रवाल ने किया, परिचय सम्मेलन में युवतियों ने अपना परिचय देते हुए कहा कि जीवन साथी ऐसा हो, जो हमारे माता-पिता को पूर्ण सम्मान दे। वहीं युवकों ने भी बिना दहेज के शादी करने की बात कही। मंच पर युवक व युवतियों का परिचय नीलम शाह महिला अध्यक्ष, पूनम अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, प्रीती बिंदल ने कराया। अतिथियों का स्वागत मुकेश सिंघल अनिल गर्ग, सुभाष अग्रवाल, जगदीश अग्रवाल,राकेश अग्रवाल,रश्मि अग्रवाल, साधना गोयल, वंदना अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, सुधा अग्रवाल, मीनू जैन ने किया।
युवक-युवतियाें ने दिया परिचयः अग्रवाल समाज के परिचय सम्मेलन में काफी संख्या में युवक एवं युवतियां शामिल हुए। सभी ने अपना-अपना परिचय भी दिया। इस दाैरान युवती एवं युवक के परिजनाें ने एक दूसरे से मुलाकात भी की और अन्य जानकारियां हासिल की हैं। आयाेजन में आए सभी लाेगाें का कहना था कि इस प्रकार के कार्यक्रम लगातार हाेते रहना चाहिए।
Posted By: vikash.pandey
- #Introduction conference held in Gwalior
- #Gwalior Agrawal Samaj News
- #Gwalior Dharma Samaj News
- #Gwalior Highlights
- #Gwalior Breaking News
- #Gwalior News
- #Gwalior
- #Gwalior Latest News
- #Gwalior Special News
- #ग्वालियर में परिचय सम्मेलन आयाेजित
- #ग्वालियर अग्रवाल समाज न्यूज
- #ग्वालियर धर्म समाज न्यूज
- #ग्वालियर हाइलाइट्स
- #ग्वालियर ब्रेकिंग न्यूज
- #ग्वालियर न्यूज
- #ग्वालियर
- #ग्वालियर ताजा खबर
- #ग्वालियर स्पेशल न्यूज