Jailer Locker News: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतनिधि)। आय से अधिक संपत्ति में फंसे जेलर हरिओम पाराशर की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। सोमवार को जेलर का कैनरा बैंक की गोला का मंदिर स्थित ब्रांच में लाकर खोला गया। जिसमें आधा किलो से ज्यादा सोना, एक लाख रुपये बरामद हुए। इसके अलावा 1.70 लाख रुपये की एक और फिक्सड डिपोजिट उनके नाम मिली है। अब उनकी कुल संपत्ति का आंकड़ा दो करोड़ से ज्यादा पहुंच गया है। लोकायुक्त पुलिस के आंकलन के मुताबिक उनके पास 1.52 करोड़ रुपये की संपत्ति थी, लेकिन छापा मारने के बाद यह दो करोड़ से अधिक पहुंच गई है। मुरैना जेल में पदस्थ जेलर हरिओम पाराशर की शिकायत करीब एक साल पहले की गई थी। आय से अधिक संपत्ति की शिकायत जेल विभाग के ही एक कर्मचारी द्वारा लोकायुक्त पुलिस तक मय दस्तावेज के पहुंचाई गई थी। 2001 में जेल विभाग में सहायक जेलर के पद पर ज्वाइनिंग के बाद से पदोन्नत होने के बाद अभी तक उनकी कुल तनख्वाह करीब 70 लाख रुपये बनती है। लेकिन जो दस्तावेज लोकायुक्त पुलिस को उपलब्ध करवाए गए थे, उसके अनुसार उनकी आय से 117 प्रतिशत अधिक संपत्ति होने का आंकलन किया गया था। इस मामले में एफआइआर दर्ज करने के बाद कोर्ट से सर्च वारंट जारी कराया गया। फिर लोकायुक्त पुलिस की दो टीमों ने शुक्रवार तड़के जेलर हरिओम पाराशर के ग्वालियर स्थित निजी आवास और मुरैना में सरकारी आवास पर छापा मारा। यहां से 1.82 करोड़ रुपये की संपत्ति मिली थी। घर में 12.50 लाख रुपये नकद, छह बैंक खातों में 29.76 लाख रुपये और उनके घर से बरामद गहनों की कीमत 17.87 लाख रुपये बताई गई थी। इसके अलावा लाखों रुपये के भूखंड और मकान की रजिस्ट्री मिली। कैनरा बैंक की गोला का मंदिर स्थित ब्रांच में उनका लाकर था। बैंक को पत्र लिखा गया।

पत्नी शोभा के नाम पर था लाकर रविवार को अवकाश के चलते बैंक लाकर नहीं खोला जा सकता था। सोमवार को जब बैंक पहुंचे तो बैंक अधिकारियों की उपस्थित में लाकर खोला गया। उनके लाकर का नंबर 19 है, जो जेलर हरिओम पाराशर और उनकी पत्नी शोभा शर्मा के नाम पर है। इसमें 544.51 ग्राम सोना बरामद हुआ, जिसकी कीमत 29.20 लाख रुपये है। एक लाख रुपये नकद मिले। एक और फिक्सड डिपाजिट मिली है जो 1.70 लाख रुपये की है। इससे पहले 14 लाख रुपये की फिक्स्ड डिपोजिट छापे के दौरान मिली थी।

Posted By: anil tomar

Mp
Mp
 
google News
google News