कायस्थ महापंचायत ग्रेटर ग्वालियर के युवक-युवती परिचय सम्मेलन में 218 युवक-युवतियों ने दिया परिचय
धूमधाम से मना मकर संक्राति पर्व, पतंगबाजी के साथ हुई कई प्रतियोगिताएं
Kayastha Introduction Conference: ग्वालियर, (नईदुनिया प्रतिनिधि) कायस्थ पंचायत ग्रेटर ग्वालियर द्वारा मकर संक्राति के अवसर पर युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें मंच पर पहुंचकर करीब 218 युवक-युवतियों ने परिचय दिया। इस दौरान युवतियों ने कहा कि उनका जीवनसाथी नौकरी वाला है। वहीं युवक बोले-उनका जीवन साथी ऐसा हो जो जिंदगी में उसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चले। कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू हुआ जो सायं 5 बजे तक अनवरत रूप से जारी रहा। युवक-युवतियां अपने अभिभावकों के साथ सुबह से शाम तक अपनी उपस्थित दर्ज कराती रहीं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, विशिष्ट अतिथ मुन्ना गोयल, कैंसर हॉस्पीटल के डायरेक्टर बीआर श्रीवास्तव उपस्थित थे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष अभय चौधरी ने की। आभार दीपक श्रीवास्तव ने माना।
कायस्थ महापंचायत ग्रेटर ग्वालियर के महासचिव वैभव श्रीवास्तव और सचिव डॉ.जितेंद्र सक्सेना ने कहा कि पंचायत द्वारा हर साल मई माह में परिचय सम्मेलन आयोजित किया जाता था लेकिन कोरोना महामारी के कारण कुछ सालों से हम यह आयोजन नहीं कर पाए। लेकिन अब पंचायत के सभी सदस्यों ने यह तय किया है कि हर साल मकर संक्राति के अवसर पर युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी राकेश श्रीवास्तव, केएन श्रीवास्तव, राजेंद्र श्रीवास्तव, एसएन श्रीवास्तव, अजय प्रकाश श्रीवास्तव, शैलेष श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, सतीश श्रीवास्तव, स्मिता श्रीवास्तव, रमा सक्सेना, दुर्गेश श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव, सारिका श्रीवास्तव,सुजाता सक्सेना, पूजा श्रीवास्तव सहित सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।
पतंगों के पेंच लड़ाने में बच्चों के साथ बड़े भी रहे मशगूल
पंचायत के मकर संक्राति पर्व पर पतंगबाजी का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चे और बड़ों ने समूह के रूप में पतंगबाजी की। इस दौरान कई बार पतंगों के पेंच लड़ाते समय उत्सवी माहौल नजर आया। कई बार तो लोग एक-दूसरे से शर्त लगाते भी दिखाई दिये। और पेंच कटने पर जश्न का माहौल भी देखने को मिला। इस दौरान चेयर रेस, नीबू रेस, संगीत प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता सहित कई अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ।
शादियां भी कराएगी पंचायत
महासचिव वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि पंचायत परिचय सम्मेलन के साथ समाज के अविवाहित बच्चों की शादियां भी कराती है। अगर हमारे पास जरूरत मंद युवक-युवती के अभिभावक आते हैं तो हम पंचायत के सदस्यों से सलाह कर उनकी शादी भी कराएंगे। इसके लिए कोई सीमा नहीं है जितने भी जोड़े आएंगे हम उनकी शादी कराने के लिए तैयार हैं।
Posted By: anil tomar