Khelega Madhyapradesh game:ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। भारतीय जनता युवा मोर्चा ग्वालियर महानगर द्वारा भाजयुमो के खेलेगा मध्यप्रदेश अभियान का विभिन्न मंडलों में शुभारंभ किया गया। जिसके अंतर्गत सभी नौ मंडलों में क्रिकेट, फुटबाल , वालीबाल , कुश्ती, खो - खो, कबड्डी एवं सितोलिया की स्पर्धाएं आयोजित की गई। भाजयुमो के जिला अध्यक्ष प्रतीक तिवारी ने बताया गया की मंडल स्तर के विजेताओं को विधानसभा स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता के लिए आमंत्रित गया व सभी विजेता टीमों को नगद व ट्रॉफी से पुरस्कृत भी किया गया । दुर्गादास राठोड़ मंडल का कार्यक्रम जेसी मील ग्राउंड,लक्ष्मीबाई मंडल का खेल कार्यक्रम ,कोटेश्वर मंडल का कार्यक्रम होम गार्ड मैदान, हेमू कालानी मंडल क्षत्री मैदान महाराज बाड़ा,दीनदयाल मंडल शिवपुरी लिंक रोड स्थित किडीस कॉर्नर स्कूल, सवारकर मंडल का खेल अभियान पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड झांसी रोड,भगत सिंह मंडल महाराजपुरा पर संपन्न हुए। मंडल स्तरीय खेल की विजेता टीम का मुकाबला अब विधानसभा स्तरीय खेलों में होगा।
चेंबर के नव निर्वाचित सदस्यों का हुआ स्वागत
सिंधी सेंट्रल पंचायत, सिंध विहार ने चेम्बर के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत एवं अभिनन्दन, कमेटी हॉल में किया गया। इसके साथ ही दालबाजार के नव निर्वाचित अध्यक्ष दिलीप पंजवानी, सिरमौर अरविन्द अग्रवाल, सक्षम निर्वाचन अधिकारी अशोक विजयवर्गीय, अरविंद गौड़, राजीव अग्रवाल, जनरल पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ सीपी लाडकानी, सिंधी अकेडमी मध्य प्रदेश के निदेशक राजेश वाधवानी, हासानंद आहूजा सभी को शाल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। ओमप्रकाश कुकरेजा, दीपक पमनानी, विश्वास जेसवानी, राजेश माखीजा, दीपक जेसवानी, रोशन गाबरा, घनश्याम नागवानी, मनोज भाटिया, जगदीश खेमानी, आलोक आहूजा, शिवरतन सिधवानी, किशोर कुकरेजा का भी स्वागत और अभिनन्दन किया गया।
Posted By: anil tomar