Khelo India 2023: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 के रोमांच से लिए जिला खेल परिसर कंपू स्थित बैडमिंटन एकेडमी का मंच तैयार हो गया है। इस मंच पर मंगलवार से इंडिया (बैडमिंटन स्पर्धा) खेलेगा। शेष खेल हाकी, जिम्नास्टिक व मार्शल आर्ट कलरीपयट्टु की प्रतियोगिताएं आने वाले दिनों में होंगी। 11 दिनों तक चाले वाले इन खेलों में मेजबान मध्य प्रदेश समेत देश-भर के 774 खिलाड़ी भाग लेंगे। इंदौर के विनय शर्मा बैडमिंटन एकेडमी के खाते से मध्य प्रदेश के लिए चुनौती पेश करते नजर आएंगे। शहर के जिला खेल परिसर कंपू और लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षण संस्थान (एलएनआईपीई) में क्रमश: बैडमिंटन, हाकी, जिम्नास्टिक और मार्शल आर्ट कलरीपयट्टु की प्रतियोगिताओं को रोमांच देखने को मिलेगा। सोमवार को भी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। बैडमिंटन स्पर्धा के लिए बैडमिंटन एकेडमी में वर्ल्ड क्लास सुविधा से लबरेज दो कोर्ट तैयार कर दिए गए हैं। इंडोर होने वाले इस खेल के दौरान खिलाड़ियों को रोशनी से दो-चार न होने पड़े इसके लिए विशेष एलइडी लाइटें लगाई गई हैं। बैडमिंटन के मुकाबले 31 जनवरी से 3 फरवरी तक खेले जाएंगे। पहले दिन मुकाबले दोपहर 2 बजे से शुरू होंगे। जिला खेल अधिकारी जोसेफ बक्सला के मुताबिक भोपाल की तरह यहां शुभारंभ कार्यक्रम नहीं है। केवल औपचारिक शुभारंभ से खेलो इंडिया का आगाज होगा। सोमवार को भोपाल में हुए शुभारंभ कार्यक्रम का बड़ी टीबी स्क्रीन पर सीधा प्रसारण देखा।

पदक जीतने की पूरी उम्मीद

- मध्यप्रदेश टीम के प्रशिक्षक विष्णुवर्धन रेड्डी ने कहा, खिलाड़ियों की तैयारियों को देखकर पूरी उम्मीद है कि हम कोई न कोई पदक जरूर जीतेंगे। हालांकि आसान भी नहीं है। क्योंकि तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र के खिलाड़ी भी फार्म है। उनकी फिटनेस लेबल भी अच्छा है। खैर चारों दिन मुकाबला अच्छा होने की पूरी उम्मीद है। बालिका खिलाड़ियों में एश्वर्या मेहता धार एकल, गौरी- स्वाति सोलंकी इंदौर युगल और बालक वर्ग में उदय मुकाती धार एकल और अनुज काले इंदौर-विनय शर्मा ग्वालियर युगल वर्ग मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी। खेलो इंडिया यूथ गेम्स के अंतर्गत मंगलवार से इसी अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं से लबालब इनडोर बैडमिंटन कोर्ट पर बैडमिंटन स्पर्धा का आगाज हाेगा। स्पर्धा से एक दिन पहले सोमवार को दिन-भर खिलािड़यों ने कड़ा अभ्यास कर ठंड में पसीना बहाया।

एक नजर

- 11 दिनों तक शहर में होंगे मुकाबले द्यजिला खेल परिसर कंपू और एलएनआइपीई में होंगी खेल प्रतियोगिताएं द्यबैड़मिंटन समेत हाकी, जिम्नास्टिक व मार्शल आर्ट कलरीपयट्टु की प्रतियोगिताएं के मुकाबले होंगे शहर में

- भोपाल की तरह नहीं होगा रंगारंग कार्यक्रम, केवल औपचारिक शुभारंभ होगा

Posted By: anil tomar

Mp
Mp
 
google News
google News