Ladli Bahna Yojna: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। लाड़ली बहना योजना में केवायसी के काम में समग्र पोर्टल के डाउन होने के कारण परेशानी आ रही है। वहीं दूसरा यह कि आंगनबाड़ी स्टाफ ने गुरूवार से हड़ताल कर दी है और इस योजना में इनकी अहम भूमिका है। वेतनमान की मांग को लेकर यह हड़ताल की गई है। समग्र पोर्टल पर समग्र ई-केवायसी को लेकर पूरे प्रदेश में काम चल रहा है इसी कारण काफी लोड भी है। शुक्रवार तक यह सर्वर दुरूस्त होने की संभावना है। यहां यह बता दें कि लाड़ली बहना योजना को लेकर 25 मार्च तक ई-केवायसी का काम किया जाना है। 25 मार्च से इस योजना के आवेदन होना शुरू हो जाएंगे। इस अवधि तक ई-केवायसी की प्रक्रिया पूरा होना है और बैंक में आधार से खाता लिंक कराना है। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने बताया कि सर्वर दुरूस्त हो जाएगा फिर परेशानी नहीं आएगी।
देर रात तक शिविर लगाकर कराया ई-केवायसी का काम
ग्वालियर जिले के सरपंचों के बीच अपनी ग्राम पंचायत की सभी पात्र बहनों को सबसे पहले “मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना” का लाभ दिलाने की स्वस्थ प्रतिस्पर्धा हो रही है। कोई सरपंच दिन में तो कोई रात में चौपाल लगाकर महिलाओं की ई-केवायसी अर्थात समग्र आईडी, आधार व मोबाइल नम्बर मिलान कराने के काम में जुटा है। ग्वालियर जिले की जनपद पंचायत मुरार की ग्राम पंचायत उटीला की सरपंचराधिका हेमेन्द्र सिंह गुर्जर ने बुधवार की देर रात तक शिविर लगाकर महिलाओं की ई-केवायसी का काम कराया। उन्होंने पंचायत सचिव, रोजगार सहायक व अन्य विभागों के ग्राम स्तरीय कर्मचारियों के सहयोग से 4 लैपटॉप पर ई-केवायसी कराई। कम्प्यूटर ऑपरेटर अभिषेक मौर्य, मुकेश सेन, संदीप रजक तथा नरेन्द्र सिंह रात-रात भर ई-केवायसीका काम कर रहे हैं। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह को जब इस पहल की जानकारी लगी तो उन्होंने द्वारा वीडियो कॉल के माध्यम से रात्रि 10 बजे सरपंच सहित शिविर में मौजूद महिलाओं व ई-केवायसी का काम कर रहे कर्मचारियों से संवाद किया और उन्हें शाबाशी दी। कलेक्टर ने सरपंच सहित सभी कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करने के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीष तिवारी से कहा है।
Posted By:
- Font Size
- Close