Ladli Bahna Yojna: ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का लाभ अधिक से अधिक हितग्राहियों को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नगर निगम द्वारा ग्रामीण विधानसभा में समग्र आईडी की ई-केवाईसी कर आधार से लिंक कराने के लिए शिविर का आयोजन 25 मार्च 2023 तक वार्ड वार किया जा रहा है। शिविर प्रतिदिन प्रातः 10 से शाम पांच बजे तक विभिन्न स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे।

अपर आयुक्त मुकुल गुप्ता ने बताया कि ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत वार्ड 64, 65 व 66 में 18 से 24 मार्च तक विभिन्न स्थानों पर शिविर का आयोजन किया जाएगा। वार्ड 64 में 18 एवं 19 मार्च को पुरानी छावनी में, 20 से 22 मार्च तक हीरा नगर, द्वारकापुरी एवं खेरिया, 23 मार्च को ग्राम टहलरी, 24 मार्च को ग्राम थर एवं 25 से 28 मार्च तक शंकरपुर में शिविर का आयोजन किया जाएगा। वार्ड 65 में 18 मार्च को छोटे बाबा की पहाड़ी गिरवाई, 19 मार्च को बाबा वाली पहाड़ी गिरवाई, 20 मार्च को गोकुलपुर हीरा भूमिया मंदिर (गिरवाई), 21 मार्च को कोथरियों का मोहल्ला वीरपुर, 22 मार्च को निचलापुरा नागरे की पहाडी अजयपुर, 23 मार्च को पटिया वाला मोहल्ला अजयपुर तथा 24 मार्च को जोन कार्यालय अजयपुर में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार वार्ड 66 में 18 मार्च को नागौर एवं सिकरौदा, 19 को बड़ौरी, 20 को बरौआ एवं पिछौर, 21 मार्च को शालूपुरा, 22 मार्च को छोड़ा एवं नौगांव, 23 मार्च को बेला एवं बजरंगपुरा एवं 24 मार्च को पुरासानी एवं तिलेथा में शिविर लगाया जाएगा। इसके साथ ही ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में 18 मार्च को वार्ड 20 एवं 21 के लिए जनसंपर्क कार्यालय सात नंबर चौराहा बंगला नंबर नंबर दो, 19 मार्च को वार्ड 22 एवं 23 के लिए क्षेत्र क्रमांक 11 थाटीपुर, 20 मार्च को वार्ड 24, 28 व 30 के लिए क्षेत्र क्रमांक 11 थाटीपुर, 21 मार्च को वार्ड 45 व 56 के लिए रोशनी घर जनमित्र केंद्र, 22 मार्च को वार्ड 57, 58 एवं 59 के लिए ओफो की बगिया सामुदायिक भवन, 23 मार्च को वार्ड 59 एवं 60 के लिए अंबेडकर पालीटेक्निक कालेज और 24 मार्च को वार्ड 29 एवं 60 के लिए शारदा विहार पानी की टंकी के पास शिविर लगेगा।

Posted By: anil tomar

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close