Laser treatment of skin: अजय उपाध्याय.ग्वालियर। अंचल के सबसे बड़े हजार बिस्तर अस्पताल में अब त्वचा संबंधी रोगों का उपचार लेजर मशीन से हो सकेगा। इसके लिए करीब 60 लाख रुपये की लागत की तीन लेजर मशीन खरीदी जा रही हैं। यह मशीनें जल्द ही हजार बिस्तर अस्पताल के चर्म रोग विभाग में आ जाएंगी। जिसके बाद ऐसे त्वचा संबंधी रोग जिनका उपचार लेजर मशीन से ही संभव है, उसके लिए मरीजों को शहर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा, उन्हें हजार बिस्तर अस्पताल में ही उपचार मिल जाएगा। बताया गया है कि इंदौर-भोपाल के अस्पतालों में लेजर मशीन की उपलब्धता है, लेकिन हजार बिस्तर में जो मशीनें आएंगी वह अपग्रेड वर्जन की होंगी। इससे मरीजों को बेहतर उपचार मिल सकेगा।

यह लेजर मशीनें मिलेंगी: सीओटी लेजर मशीन:-शरीर में कील-मुंहासे होने की समस्या सामान्य है, लेकिन किसी-किसी को पूरे शरीर में कील-मुंहासे होने की समस्या होती है। यहां तक की चेहरे से लेकर सिर तक में मुंहासे हो जाते हैं। ऐसे में लोग लंबे समय तक उपचार लेते हैं और मस्से हटवाने के बाद भी दोबारा हो जाते हैं, लेकिन सीओटू (कार्बन डाइ आक्साइड) लेजर मशीन से अब ऐसे कील-मुंहासों का उपचार हो सकेगा। जिसके बाद इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। डायोड लेजर हेयर रिमूवल:- पुरुषों की तरह महिलाओं के चेहरे पर बाल आने की समस्या होती है। इसी तरह कुछ पुरुषों में भी पूरे चेहरे पर बाल आने की समस्या रहती है। यह सब हार्मोन के डिस्टर्वेंस से होता है। लेजर हेयर रिमूवल के दौरान लेजर बीम की मदद से बालों के रोम को हीट एनर्जी दी जाती है, जो नष्ट कर नए बालों को पैदा करने से रोकने में मदद करता है। इस प्रक्रिया को पूरा करने में चार सप्ताह लग सकते हैं।

कील मुंहासे, टैटू और चेहरे से बाल हटवाना होगा आसान शरीर पर टैटू गुदवाने से कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है या फिर उन्हें टैटू का डिजाइन खराब लगने लगता है, लेकिन टैटू की जो इंक शरीर में लगाई जाती है, वह आसानी से नहीं हटती। इसके लिए क्यू स्विच्ड लेजर की आवश्यकता होती है। टैटू हटाने के लिए लेजर विधि की मदद से त्वचा पर लाइट की किरण डालकर टैटू की इंक को खत्म किया जाता है।

लेजर मशीन खरीदने की शासन से अनुमति मिल चुकी है। मशीन खरीदने का आर्डर भी दिया जा चुका है। जल्द ही लेजर मशीन की उपलब्धता हो जाएगी।

डा़ अक्षय निगम, डीन, गजराराजा मेडिकल कालेज

Posted By: anil tomar

Mp
Mp