ग्वालियर.नईदुनिया प्रतिनिधि। रेल सुरक्षा बल ग्वालियर (आरपीएफ) ने उत्तर प्रदेश चुनाव के दृष्टिगत ग्वालियर से गुजरने वाली ट्रेनों में अब विशेष अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए ट्रेन के माध्यम से शराब और कैश न जाए, इसके लिए निगरानी की जा रही है। दरअसल, उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लग चुकी है। चूंकि ग्वालियर के दोनों तरफ उत्तर प्रदेश के झांसी और आगरा शहर लगते हैं, इस कारण ट्रेन के माध्यम से वोटरों को लुभाने के लिए शराब और नगदी ले जाने की संभावनाएं बनी हुई हैं। रेल सुरक्षा बल को इंटेलीजेंस से भी सूचना मिली है कि जिलों की सीमाओं पर पुलिस चेकिंग होने के कारण रेल गाड़ियों के जरिए से ऐसे सामान ले जाया जा सकता है। इसके चलते ये विशेष अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत उन ट्रेनों पर भी विशेष निगरानी की जा रही है, जो चुनाव वाले राज्यों के शहरों को जाती हैं।
ग्वालियर में भी शराब खपाने की आशंका
मध्यप्रदेश में उत्तर प्रदेश के मुकाबले शराब के दाम अधिक हैं। ऐसे में झांसी से ट्रेन के माध्यम से ग्वालियर में अवैध शराब लाने की जानकारी भी रेल सुरक्षा बल को मिली है। रेल सुरक्षा बल ग्वालियर के निरीक्षक संजय कुमार आर्य के मुताबिक ट्रेनों में शराब और कैश ले जाने से रोकने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके लिए अभियान के तौर पर चेकिंग की जा रही है और प्रत्येक ट्रेन को बारीकी से चेक किया जा रहा है।
Posted By: anil.tomar
- #Gwalior RPF Checking Campaign
- #Gwalior Railway Crime News
- #Gwalior Crime News
- #Gwalior Highlights
- #Gwalior Breaking News
- #Gwalior News
- #Gwalior
- #Gwalior Latest News
- #Gwalior Special News
- #ग्वालियर हाइलाइट्स
- #ग्वालियर ब्रेकिंग न्यूज
- #ग्वालियर न्यूज
- #ग्वालियर
- #ग्वालियर ताजा खबर
- #ग्वालियर स्पेशल न्यूज