Luxury car in Gwalior: बलबीर सिंह.नईदुनिया प्रतिनिधि। राजा-महाराजाओं के शहर ग्वालियर अब भी लक्जरी लाइफ जीने वालों की भी कमी नहीं है। उनकी कारें भी लक्जरी हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है। शहर में डेढ़ करोड़ से लेकर चार करोड़ के बीच की कई गाड़ियां हैं। ये गाड़ियां सड़कों पर निकलती हैं तो लोगों की नजरें ठहर जाती हैं। बीएमडब्ल्यू व मर्सिडीज की गाड़ियां शहर में आई हैं। पिछले पांच साल में 50 से अधिक गाडि़यां ग्वालियर में रजिस्ट्रर्ड हुई है। जिनकी कीमत करोड़ों में है। इस साल ग्वालियर में एक करोड़ से अधिक कीमत की 22 लक्जरी गाडि़यां है। अब यह शहर की सड़कों पर दौड़ रही है।

माहेश्वरी चलाते हैं मोदी वाली पौने तीन करोड़ की मे-बैक कार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बेड़े में शामिल बेहद खास कार मर्सिडीज मे-बैक पूरे मध्य प्रदेश में सिर्फ ग्वालियर में है। पौने चार करोड़ कीमत की यह मे-बैक कार शहर में ट्रांसपोर्ट कारोबार से जुड़े माहेश्वरी परिवार ने खरीदी है। वर्तमान में इस गाड़ी को राजकुमार महेश्वरी चला रहे हैं। उनके परिवार में पोर्श, मर्सिडीज, मिनी-कूपर और हार्ले डेविडसन की बाइक जैसी बेशकीमती गाड़ियां भी हैं। अनूठी और विशेष तरह की गाड़ी खरीदना उन्हें पसंद है।

पिता पर 1.40 करोडऋ व बेटे पर एक करोड़ की कार

शहर में लक्जरी गाड़ी चलाने वालों में चैंबर आफ कामर्स के पूर्व अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल भी शामिल हैं। इनके पास एक करोड़ 40 लाख रुपये की बीएमडब्ल्यू गाड़ी है। वहीं उनके बेटे आदियांत अग्रवाल के पास भी एक करोड़ कीमत की मर्सिडीज कार है। यह दोनों गाड़ियां जब शहर में निकलतीं हैं तो लोगों की नजर ठहर सी जाती हैं।

डेढ़ करोड़ की मर्सिडीज चलाते हैं आदित्य

माधव नगर निवासी युवा व्यवसायी आदित्य अग्रवाल के पास भी डेढ़ करोड़ की मर्सिडीज है, वह इसे खुद चलाते हैं। मर्सिडीज के अलावा इनके पास और गाड़ियां भी हैं। उन्होंने पिछले साल डेढ़ करोड़ रुपये में यह लक्जरी कार खरीदी थी।

महंगी लक्जरी कार के साथ नंबर भी वीआइपी

महंगी लक्जरी कार के साथ नंबर भी वीआइपी महंगी कार को लोग अपने हिसाब से तैयार भी कराते हैं। हालांकि ग्वालियर में लक्जरी कारों की एजेंसी नहीं है, लेकिन इंदौर व दिल्ली से लोग खरीदकर लाते हैं। वह अपने शहर का नंबर लेते हैं, यह नंबर भी उनकी पसंद का होता है। नईदुनिया ने शहर के ऐसे व्यापारियों से उनकी कारों के बारे में जाना तो सामने आया कि वह करोड़ों रुपये की लक्जरी गाड़ियां चला रहे हैं। उन्होंने अपनी गाड़ियों की खासियत भी बताईं।

Posted By: anil tomar

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close