Marathon race in Gwalior: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। माधवराव सिंधिया के 78वें जन्मदिवस के मौके पर शुक्रवार को राष्ट्रीय सीनियर पुरुष एवं महिला मैराथन का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ प्रात: 6.30 बजे ग्वालियर व्यापार मेला के मुख्य द्वार से किया गया। मैराथन को हरी झंडी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व सिने तारिका महिमा चौधरी ने दिखाई। पुरुष एवं महिला मैराथन मे आधे घंटे का अंतराल रहा। पुरुष वर्ग की दौड़ मेला मुख्य द्वार से शुरू होकर एमएलबी कॉलेज पर समाप्त हुई। महिला वर्ग में अलीगढ़ की सोनम चौधरी और पुरुष वर्ग में भोपाल के उपेंद्र पाल ने मैराथन जीती। धावकों का जोश बढ़ाने के लिए महाआर्यमन सिंधिया भी दौड़े और धावकों का जोश बढ़ाया। बीच में बीच बीच में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी दौड़ लगाई। इससे धावकों में जोश बढ़ गया।

पुरुष एवं महिला सीनियर वर्ग मे होने वाली इस राष्ट्रीय मैराथन में प्रथम पुस्र्स्कार 51000, द्वितीय को 31000, तृतीय को 21000 रुपए दिए गए। इसके अलावा चौथे से लेकर 20वें स्थान पर आने दोनों वर्ग के धावकों को आकर्षक नगद पुरस्कार दिए गए। शाम को छत्री परिसर में पुष्पांजलि सभा एवं भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अन्य मंत्रियों के साथ शामिल होंगे। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया परिवार उपस्थित रहेंगे। श्रद्धांजलि सभा में माधवराव की पुत्री चित्रांगदा भी ससुराल पक्ष के साथ मौजूद रहेंगी। छत्री परिसर में सुबह ज्योतिरादित्य सिंधिया लोगों से मुलाकात करेंगे। जल संसाधन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट एवं ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने गुरुवार को जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान जन्मोत्सव कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को देखा और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने गुरुवार को मेला परिसर व छत्री पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को बताया कि मुख्यमंत्री चौहान, केंद्रीय मंत्री सिंधिया सहित प्रदेश के मंत्रीगण पहले महल गेट पर स्थित स्व. माधवराव की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। इसके बाद छत्री प्रांगण में आयोजित पुष्पांजलि सभा एवं भजन संध्या कार्यमक्रम में शामिल होंगे। कांग्रेस नेता भी समाधि स्थल पर पहुंचकर स्व. माधवराव को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। आज दोपहर 12:45 बजे आएंगे सीएम: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 10 मार्च को दोपहर 12.45 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट पर आएंगे। इसके बाद हेलिकाप्टर द्वारा शिवपुरी प्रस्थान करेंगे। शिवपुरी में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद शाम 5:30 बजे ग्वालियर आएंगे। शाम छह बजे ग्वालियर में कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम 7:30 बजे आगरा रवाना होंगे।

Posted By: anil tomar

Mp
Mp