-आगरा में ट्रैक पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते देरी से चलीं ट्रेनें
ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। आगरा मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते भोपाल की ओर जाने वाली शताब्दी, केरला, सचखंड, नांदेड़, मंगला एक्सप्रेस जैसी 15 ट्रेनें घंटों देरी से ग्वालियर पहुंचीं। रेलवे ने पूर्व में छह ट्रेनों के देरी से चलने का शेड्यूल जारी किया था, लेकिन इतनी अधिक संख्या में ट्रेनें लेट होने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। खासकर शताब्दी एक्सप्रेस से रवाना होने वाले यात्री अधिक परेशान हुए। ये ट्रेन 3:15 घंटे की देरी से ग्वालियर रेलवे स्टेशन पहुंची। केरला एक्सप्रेस 4:18 घंटे, कालका शिरडी एक्सप्रेस 1:37 घंटे, सचखंड एक्सप्रेस 1:01 घंटे, नांदेड़ एक्सप्रेस 2:33 घंटे, स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 2:37 घंटे, मंगला एक्सप्रेस 2:30 घंटे, हजरत निजामुद्दीन-तिरुपति सुपर फास्ट एक्सप्रेस 2:52 घंटे, समता एक्सप्रेस 2:32 घंटे, दक्षिण एक्सप्रेस 52 मिनट, पातालकोट एक्सप्रेस 1:34 घंटे, पंजाब मेल 3:11 घंटे, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 1:19 घंटे, अमृतसर-मुंबई एक्सप्रेस 1:07 घंटे और झेलम एक्सप्रेस 1:34 घंटे की देरी से ग्वालियर पहुंची। इस दाैरान रेलवे स्टेशन पर पहुंचे यात्री बार-बार माेबाइल पर ट्रेनाें की स्थिति की जानकारी लेते रहे। ट्रेनाें के अधिक देरी से चलने के कारण यात्रियाें काे खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
दो ट्रेनों को किया डायवर्टः दिल्ली की ओर जाने वाली केरला और उत्कल एक्सप्रेस को आगरा से दिल्ली के बीच डायवर्ट किया गया था। उत्कल एक्सप्रेस को आगरा कैंट-पलवल-दिल्ली के बजाय आगरा कैंट-मितावली-खुर्जा-हापुड़-मेरठ सिटी होकर दिल्ली पहुंचाया गया। इसी प्रकार केरला एक्सप्रेस को भी आगरा के बाद पलवल-दिल्ली के स्थान पर आगरा कैंट-मितावली-गाजियाबाद होकर नई दिल्ली पहुंचाया गया।
Posted By: vikash.pandey
- Font Size
- Close
- # gwalior train news
- # gwalior railway station news
- # railway jhansi divisional news
- # delayed trains in gwalior
- # gwalior non interlocking work news
- # gwalior highlights
- # gwalior breaking news
- # ग्वालियर ट्रेन न्यूज
- # ग्वालियर रेलवे स्टेशन न्यूज
- # रेलवे झांसी मंडल न्यूज
- # ग्वालियर में देरी से पहुंची ट्रेनें
- # ग्वालियर नान इंटरलॉकिंग कार्य न्यूज
- # ग्वालियर हाइलाइट्स
- # ग्वालियर ब्रेकिंग न्यूज