MP Board 10th-12th Result: ग्वालियर नईदुनिया प्रतिनिधि। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी बोर्ड परीक्षा रिजल्ट में 12 कक्षा की मैरिट में ग्वालियर के दो छात्र हैं। हालांकि दसवीं की मैरिट सूची में एक छात्र सुदीषा तीसरे नंबर पर रही हैं। हलांकि 10 वीं व 12 के रिजल्ट के मामले में छतरपुर के छात्रों ने नाम कमाया है। मैरिट सूची में सर्वाधिक छात्र छतरपुर के हैं। इसके साथ मुरैना, भिंड, शिवपुरी, दतिया, श्योपुर के छात्रों ने मैरिट में जगह बनाई है।

12वीं की मैरिट सूची

मपी बोर्ड की 12वीं की मैरिट लिस्ट में कला समूह में चौथे नंबर पर लहर भिंड के शासकीय कन्या उमावि लहर की श्रुति श्रीवास्तव पर रहीं। विवेकानंद उमावि हरपालपुर नौगांव की साइमा खान छटवें नंबर पर रही है। शा महाराजा उमावि छतरपुर की आस्था पटेल सातवें नंबर पर ही। शाउमावि खजुराहों छतरपुर की मुष्कान तिवारी दसवें नंबर पर रही।

गणित समूह में शाबाउमावि श्योपुर के गौरव मौर्य मैरिट सूची में दूसरे नंबर पर, रानीदुर्गावती उमावि छतरपुर की पूर्णिमा पांचाल चौथ नंबर पर, शामहाराजा स्कूल छतरपुर के हेमंत पटेल पांचवे पर, प्रतापउमावि श्योपुर की जाग्रति मित्तल सातवें पर, सरस्वती उमावि नौगांव छतरपुर के वेदांत पटेरिया सातवें पर, शामहाराजाछतरपुर के प्रिंस मिश्रा सातवें, टीसी जैन उमावि अंबाह मुरैना हेमंत सिंह तोमर आठवें पर, महाराजा उमावि छतरपुर रवि नारायण त्रिपाठी आठवें, टीडीएस अकेडमी मेहगांव भिंड नंदकिशोर जादौन नौवें स्थान पर, शाउमावि टीकमगढ़ की प्रियांशी घोष नौवें नबर पर,शाउमावि भगवां छतरपुर के शिवम वर्मा नौवें नंबर पर, शामहाराजा छतरपुर की तृप्ती शिवहरे नौवें नंबर पर, शासकीय जौरा मोरा निवाडी के अनुरुद्ध मिश्रा 9वें स्थान पर, माधवरावसिंधिया उमावि श्योपुर के प्रदुम्न मंगल दसवें, कल्पना उमावि पलेरा टीकमगढ़ अंशुल दुबे दसवें नंबर पर, सरस्वती उमावि छतरपुर की स्नेहा राजपूत दसवें नंबर पर, शामहाराजा छतरपुर की खुशी गुप्ता दसवें नंबर, शामहाराजा छतरपुर के हर्ष गोस्वामी दसवें नंबर पर रहे।

वाणिज्य समूह मेें मुन्नालाल अग्रवाल उमा भिंड की आशुषी जैन तीसरे, जेएस पब्लिक उमावि मुरैना की अनन्या अग्रवाल छटवें नंबर, शाउमावि टीकमगढ़ की प्रिया साहू छटवें नंबर पर रहे।

कृषि समूह शाउमावि दतेहरा मुरैना श्रद्धा कुमारी दूसरे नंबर पर, दिव्यसंस्कार उमावि निवाडी आशू कुमार चौथे नंबर पर, शाउत्कृष्ट शिवपुरी अंजली राठौर पांचवे नंबर पर पर रहीं। ललितकला समूह में शाउमावि नौगांव छतरपुर साधना राजपूत तीसरे नंबर पर रहीं।

जीवविज्ञान समूह में श्रीविज्ञान उमा लौडी छतरपुर विकास दिवेदी पहले नंबर पर, लिटिलएंजल राजनगर छतरपुर की साक्षी गुप्ता पांचवे नंबर पर, टीसी जैन अंबाह मुरैना के देवेश शर्मा छटवें नंबर पर ,शासकीय उत्कृष्ट क्रमांक 1 मुरैना ग्वालियर के पियूष मोदी ने सातवां, कृष्णा मेमोरियल उमा ग्वालियर आठवें नंबर पर, शकेशर एज्युकेशन उमावि पोरसा हिमानी सुमन 8वें नंबर, सेंट्रल अकेडमी उमावि मुरैना के अंकुर त्यागी नौवें नंबर पर, शासकीय उमावि अमायन भिंड की अंजली कुशवाह नौवें नंबर पर, शाबालिका उमावि जौरा मुरैना आरती दसवें पर, मुन्नालाल अग्रवाल भिंड के रुद्रेश सिंह दसवें, रामगढ़ रैंबो शिवपुरी के शिवम गुप्ता दसवें नंबर पर रहे।

10वीं के परिणाम में इन्होंने मैरिट में बनाया स्थान

-490 अंक प्राप्त कर बीएसएफ उमावि टेकनपुर की छात्रा मनीषा नेगी ने पांचवा स्थान प्राप्त किया है। मनीषा राजेंद्र नेगी की बेटी हैं।

-छठवें स्थान पर संयुक्त रूप से छह विद्या​र्थियों को स्थान दिया गया है। ब्राइट कान्वेंट बानमोर के विशाल सोनी, सिटी सेंट्रल स्कूल ​​भिंड के रमन यादव और ज्ञानस्थली हाइस्कूल छतरपुर स्कूल के श्रीयंक परिहार को यह स्थान मिला है। तीनों विद्या​र्थियों ने 489-489 अंक प्राप्त किए हैं।

-सातवें स्थान पर चार विद्यार्थी रहे हैं। इनमें गाइडेंस प​​ब्लिक स्कूल दतिया के ​शिवम बघेल, श्रीविज्ञान उमावि स्कूल छतरपुर के जागेश चौ​रसिया, गंगा प​ब्लिक स्कूल की स्नेहा गर्ग, सुखपाल उमावि निरार मुरैना के दीपेश धाकड़ और टीआर गोधी स्कूल मुरैना की अनवि राजौरिया शामिल हैं। इन सभी विद्या​र्थियों ने समान रूप से 488-488 अंक प्राप्त किए हैं।

-आठवें स्थान पर शासकीय बालिका स्कूल छतरपुर की अनुष्का जैन, शासकीय हाइस्कूल की संजना नायक, शासकीय महाराज मल्टीपर्पज स्कूल छतरपुर की अदिति साहू, शासकीय महाराज मल्टीपर्पज स्कूल छतरपुर के वैभव अवस्थी, छतरपुर स्कूल के ही देवयश कुमार, शासकीय उमावि ​भिंड के अमित बघेल, संत कंवरराम स्कूल डबरा की मुस्कान श्रीवास्तव, शाउमि दतिया के यश सूर्यन, बाल ​शिक्षा निकेतन स्कूल दतिया के शुभम गुप्ता और भारतीयम प​ब्लिक स्कूल ​शिवपुरी के अंश शर्मा शामिल हैं। इन सभी विद्या​र्थियों ने समान रून से 487-487 अंक प्राप्त कर अपने-अपने शहर का नाम रौशन किया है।

-नौवें स्थान पर आरएस कान्वेंट स्कूल लोहामंडी ग्वालियर की कृष्णा शर्मा, शांति निकेतन स्कूल बदौनी के आशीष रावत, साइंसेस नेशनल स्कूल दतिया की हिमांशी धाकड़, राइजिंग प​​ब्लिक स्कूल ​शिवपुरी की परी गर्ग, कल्पना कान्वेंट स्कूल टीकमगढ़ की ​शिवी दुबे, पंडित ऋ​षिश्वर स्कूल पोरसा के दलीप राठौर, श्योपुर की कृष्णा शर्मा, संत कंवराराम स्कूल डबरा की अनामिका सिंह और, लारेंस हाइस्कूल दर्पण कालोनी ग्वालियर के रौनक शर्मा रहे हैं। सभी ने 486-486 अंक प्राप्त कर मेरिट सूची में जगह बनाई है।

-दसवें स्थान पर शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल छतरपुर के ​शिव पांडेय, माडल हायर सेकंडरी स्कूल मुरेना की कृष्णा शर्मा, सबलगढ़ के राजीव गर्ग, सबलगढ़ के ही मयंक, अंबाह की खुशी तोमर, मुरैना की ​शिवानी गौर, श्यामवीर ​भिंड स्कूल की रा​धिका और जौरा के नवीन रहे हैं। इन सभी विद्या​र्थियों ने 485-485 अंक प्राप्त कर अपने अ​भिभावक एवं स्कूल का नाम गौरवा​न्वित किया है।

विद्या​र्थियों को था परिणाम का इंतजार

माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) द्वारा आयोजित हुई 10वीं-12वीं की बोर्ड कक्षा के छात्रों का इंतजार आखिरकार पूरा होने वाला है। हाल ही में हुई बोर्ड की परीक्षा का परिणाम गुरुवार यानी आज दोपहर 12.30 बजे जारी होने जा रहा है। इसमें ग्वालियर जिले के कक्षा दसवीं के 27123 और कक्षा 12वीं के 25321 विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा। बोर्ड कक्षाओं के विद्यार्थी ऑनलाइन माध्यम से अपने परिणाम देख सकेंगे। इसके अलावा एमपीबीएसई मोबाइल एप और विभिन्न पोर्टल पर भी परीक्षा परिणाम की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। ये परिणाम मंडल मुख्यालय के विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र स्थित आडिटोरियम में स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार जारी करेंगे।

12.30 बजे आएगा रिजल्ट: 12 वीं व 10 वीं का कक्षा का रिजल्ट 12.30 बजे जारी किया जाएगा। इस रिजल्ट पर ग्वालियर सहित चंबल अंचल के छात्रों की निगाह है। इसलिए साढत्रे बारह बजे के बाद बोर्ड की बेवसाइट सहित अन्य प्लेटफार्म का उपयोग छात्र अपना परिणाम देखने का प्रयास करेंगे। क्याेंकि आमतौर पर रिजल्ट जारी होने पर बेवसाइट पर लोड अधिक आ जाता है और काफी धीमी गति से काम करती है।

Posted By: anil tomar

Mp
Mp