ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। प्रदेश अब विधानसभा चुनाव के मोड पर आ गया है। ऐसे में प्रदेश की राजनीति में अहम भूमिका रखने वाले ग्वालियर-चंबल में रविवार को काफी राजनीतिक गहमा-गहमी रही। अनुसूचित जाति वर्ग को साधने के लिए भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेता मौजूद रहे। दोनों दलों के केंद्र में था संत रविदास जयंती समारोह।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भिंड में विकास यात्रा का शुभारंभ किया तो पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने ग्वालियर के थाटीपुर स्थित दशहरा मैदान में संत रविदास जयंती समारोह को संबोधित किया। इस मौके पर दिग्विजय सिंह भी मौजूद थे। सुबह से लेकर शाम तक अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल हुए दोनों दलों के वरिष्ठ नेताओं पर एक-दूसरे तंज भी कसे।
ग्वालियर विमानतल पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, कमल नाथ जी काफी समय से हुंकार भरने का प्रयास कर रहे हैं, पर जनता सब जानती है। ग्वालियर चंबल में वे अतिथि हैं। अतिथि देवो भव। जबाव में कमल नाथ ने कहा, अगर मैं अतिथि हूं तो ग्वालियर व मुरैना महापौर कांग्रेस ने कैसे जीत लिए। इधर ग्वालियर में सीएम ने आरोग्यधाम अस्पताल की कैथ लैब का शुभारंभ अटल सभागार में किया।
ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के थाटीपुर स्थित दशहरे मैदान में आयोजित रविदास जयंती समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने कहा, सात माह बाद विधानसभा चुनाव होने हैं। संविधान और संस्कृति को बचाने के लिए देश व प्रदेश के वर्तमान परिदृश्य को सामने रखकर लोग फैसला करें। आज देश, प्रदेश एवं संस्कृति संकट में है। आज हम सब यह प्रण लेते हैं कि बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर के नेतृत्व में बनाए गए संविधान को आदर्श बनाएंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि भाजपा गरीबों का हक मारना चाहती है, लेकिन आप और हम मिलकर देश और संविधान को भाजपा से बचाएंगे। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने कहा कि संत रविदास ने पिछड़ों, दलितों को मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया है।
विकास यात्रा में बताने के लिए कुछ नहीं, इसलिए प्रशासन व सरकारी खजाने का उपयोग कर रहे हैं
पत्रकारों से चर्चा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुझ से सवाल पूछकर मेरी 13 महीने की सरकार का हिसाब पूछ रहे हैं। मैं हिसाब देने को तैयार हूं। मेरी गवाह प्रदेश की जनता है। मुख्यमंत्री के पास विकास यात्रा में बताने के लिए कुछ नहीं है। सिर्फ सरकारी खजाने का उपयोग कर रहे हैं। आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर पार्टी में शुरू हुए विवाद संबंधी सवाल पर कमल नाथ ने कहा कि मुझे सब कुछ पहले ही मिल गया। अब मेरी कोई लालसा नहीं है। केवल प्रदेश को बचाना ही मेरा लक्ष्य है। उन्होंने मुख्यंत्री शिवराज सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि मुंह चलाने से सरकार नहीं चलती है। नाटक-नौटंकी से निवेश नहीं आता है।
Posted By: Hemant Kumar Upadhyay